{"_id":"5943ef244f1c1ba3388b471b","slug":"punjab-assembly-session-cm-captain-amarinder-singh","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पंजाब विस सत्र: तीसरा दिन, सीएम कैप्टन ने हर वादा पूरा करने का दिया भरोसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब विस सत्र: तीसरा दिन, सीएम कैप्टन ने हर वादा पूरा करने का दिया भरोसा
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Sat, 17 Jun 2017 09:19 AM IST
विज्ञापन
Punjab assembly session
विज्ञापन
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस शुरू हुई। कांग्रेस ने जहां अपने चुनाव मैनिफेस्टो में किए सभी वादे पूरे करने की बात कही, वहीं पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के साथ-साथ मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा।
इसके साथ ही, कांग्रेसी विधायक अपने भाषणों में राणा गुरजीत सिंह को बचाने का प्रयास भी करते रहे। दूसरी ओर, आप ने कांग्रेस पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की।
अभिभाषण पर बहस शुरू करते हुए कांग्रेस विधायक राज कुमार वेरका ने कहा कि सूबे की कांग्रेस सरकार चुनाव मैनिफेस्टो में किए सभी वादों को पूरा करेगी। पूर्व अकाली-भाजपा सरकार की ओर से बीते 10 साल के दौरान राज्य में फैलाए गए भ्रष्टाचार को कांग्रेस सरकार खत्म कर रही है। राज्य से नशा खत्म करने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। बहस में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसान की जमीन की कुर्की नहीं की जाएगी, यह फैसला पहले ही लिया जा चुका है। किसानों के कर्जे माफ करने के मुद्दे पर हक कमेटी के साथ बैठक हो चुकी है। इस पर विचार विमर्श जारी है। उन्होंने कहा कि मैनिफेस्टो में जो वादे किए गए थे, एक-एक कर पूरा किया जाएगा। कैप्टन ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की हितैशी है। नशा खत्म करने का जो वादा किया था, उसे खत्म करके ही सांस लेंगे।
Trending Videos
इसके साथ ही, कांग्रेसी विधायक अपने भाषणों में राणा गुरजीत सिंह को बचाने का प्रयास भी करते रहे। दूसरी ओर, आप ने कांग्रेस पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिभाषण पर बहस शुरू करते हुए कांग्रेस विधायक राज कुमार वेरका ने कहा कि सूबे की कांग्रेस सरकार चुनाव मैनिफेस्टो में किए सभी वादों को पूरा करेगी। पूर्व अकाली-भाजपा सरकार की ओर से बीते 10 साल के दौरान राज्य में फैलाए गए भ्रष्टाचार को कांग्रेस सरकार खत्म कर रही है। राज्य से नशा खत्म करने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। बहस में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसान की जमीन की कुर्की नहीं की जाएगी, यह फैसला पहले ही लिया जा चुका है। किसानों के कर्जे माफ करने के मुद्दे पर हक कमेटी के साथ बैठक हो चुकी है। इस पर विचार विमर्श जारी है। उन्होंने कहा कि मैनिफेस्टो में जो वादे किए गए थे, एक-एक कर पूरा किया जाएगा। कैप्टन ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की हितैशी है। नशा खत्म करने का जो वादा किया था, उसे खत्म करके ही सांस लेंगे।
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस शुरू
Punjab assembly session
अकाली विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब हलका इंचार्ज सिस्टम शुरू कर दिया है, जो गलत है। अकालियों पर रेप समेत अन्य अपराधों के झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
किसानों के कर्ज माफ नहीं किए गए। आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 90 दिन में इंडस्ट्रियल पालिसी लाने, सस्ती बिजली देने, किसानों के कर्ज माफ करने समेत अवैध बसों को रोकने के वादे अब तक पूरे नहीं किए हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब के हजारों उद्योग बंद हो गए हैं। ऐसे में राज्य सरकार को पुराने उद्योगों को फिर से खड़ा करने के लिए बजट में एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया गया था, लेकिन आज भी 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिल रही है। ट्रांसपोर्ट पॉलिसी न लाए जाने के कारण अवैध बसें चल रही हैं।
कांग्रेस विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने लोगों के सपनों से खिलवाड़ किया। सुखबीर बादल ने मोहाली में आधा अधूरा बस स्टैंड बनाया। उसकी पिछली बिल्डिंग दो बार गिर चुकी है। हमारी सरकार ने आते ही फेज-8 के पुराने बस स्टैंड को दोबारा शुरू कर दिया। राणा गुरजीत पर लगाए गए आरोप गलत हैं, क्योंकि टेंडर आनलाइन हुए हैं। इसमें गलती नहीं हो सकती।
कांग्रेसी विधायक राजा वडि़ंग ने अकालियों पर बरसते हुए कहा कि पूर्व गठबंधन सरकार ने जमकर लूट की। कांग्रेस सरकार ने अब नशे को खत्म करने का काम शुरू किया। एक अकाली नेता का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि उसने ड्रग्स तस्करी करवाई और अवैध बसें चलाईं। उन्होंने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि आप ने दिल्ली में भ्रष्टाचार फैला रखा है।
किसानों के कर्ज माफ नहीं किए गए। आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 90 दिन में इंडस्ट्रियल पालिसी लाने, सस्ती बिजली देने, किसानों के कर्ज माफ करने समेत अवैध बसों को रोकने के वादे अब तक पूरे नहीं किए हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब के हजारों उद्योग बंद हो गए हैं। ऐसे में राज्य सरकार को पुराने उद्योगों को फिर से खड़ा करने के लिए बजट में एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया गया था, लेकिन आज भी 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिल रही है। ट्रांसपोर्ट पॉलिसी न लाए जाने के कारण अवैध बसें चल रही हैं।
कांग्रेस विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने लोगों के सपनों से खिलवाड़ किया। सुखबीर बादल ने मोहाली में आधा अधूरा बस स्टैंड बनाया। उसकी पिछली बिल्डिंग दो बार गिर चुकी है। हमारी सरकार ने आते ही फेज-8 के पुराने बस स्टैंड को दोबारा शुरू कर दिया। राणा गुरजीत पर लगाए गए आरोप गलत हैं, क्योंकि टेंडर आनलाइन हुए हैं। इसमें गलती नहीं हो सकती।
कांग्रेसी विधायक राजा वडि़ंग ने अकालियों पर बरसते हुए कहा कि पूर्व गठबंधन सरकार ने जमकर लूट की। कांग्रेस सरकार ने अब नशे को खत्म करने का काम शुरू किया। एक अकाली नेता का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि उसने ड्रग्स तस्करी करवाई और अवैध बसें चलाईं। उन्होंने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि आप ने दिल्ली में भ्रष्टाचार फैला रखा है।