{"_id":"66986fd82b39a4bcd40611a3","slug":"punjab-mausam-update-heavy-rain-alert-2024-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Mausam: कुछ जगहों पर तेज बारिश से गिरा पारा, आज भी कई जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Mausam: कुछ जगहों पर तेज बारिश से गिरा पारा, आज भी कई जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 18 Jul 2024 06:59 AM IST
सार
पंजाब में मानसून आने के बाद भी अच्छी बरसात नहीं हुई है। इसके कारण लोगों को उमस वाली गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है।
विज्ञापन
पंचकूला में बरसात के बीच जाती युवती
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में बुधवार को कुछ जगहों पर हुई तेज बारिश के बाद तापमान में गिरवाट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री किया गया है और इसमें 2.9 डिग्री की कमी दर्ज की गई। हालांकि यह सामान्य से 1.8 डिग्री ऊपर बना हुआ है, लेकिन लुधियाना व पटियाला का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।
पटियाला में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 54.4 एमएम की बारिश दर्ज की गई। पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 0.9 डिग्री की कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने वीरवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत पंजाब में कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में फतेहगढ़ साहिब में 2.5एमएम बारिश, मोहाली में 7एमएम और रोपड़ में 2.5 एमएम बारिश हुई है। अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अमृतसर का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री, लुधियाना का पारा 33.0 डिग्री (सामान्य से 0.6 डिग्री नीचे), पटियाला का 31.6 डिग्री (सामान्य से 2.5 डिग्री नीचे), पठानकोट का 37.5, बठिंडा का सबसे अधिक 40.1 डिग्री, गुरदासपुर का 37.0, एसबीएस नगर का 32.2 डिग्री, बरनाला का 35.1, जालंधर का 36.7 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में सबसे कम 24.9 डिग्री का न्यूनतम पारा पटियाला का दर्ज किया गया। इसके साथ ही अमृतसर का 30.4, लुधियाना का 28.8, पठानकोट का 30.8, बठिंडा का 31.0, गुरदासपुर का 28.5, एसबीएस नगर का 27.5, बरनाला का 29.5 और जालंधर का 29.8 डिग्री दर्ज किया गया।
Trending Videos
पटियाला में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 54.4 एमएम की बारिश दर्ज की गई। पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 0.9 डिग्री की कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने वीरवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत पंजाब में कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले 24 घंटों में फतेहगढ़ साहिब में 2.5एमएम बारिश, मोहाली में 7एमएम और रोपड़ में 2.5 एमएम बारिश हुई है। अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अमृतसर का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री, लुधियाना का पारा 33.0 डिग्री (सामान्य से 0.6 डिग्री नीचे), पटियाला का 31.6 डिग्री (सामान्य से 2.5 डिग्री नीचे), पठानकोट का 37.5, बठिंडा का सबसे अधिक 40.1 डिग्री, गुरदासपुर का 37.0, एसबीएस नगर का 32.2 डिग्री, बरनाला का 35.1, जालंधर का 36.7 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में सबसे कम 24.9 डिग्री का न्यूनतम पारा पटियाला का दर्ज किया गया। इसके साथ ही अमृतसर का 30.4, लुधियाना का 28.8, पठानकोट का 30.8, बठिंडा का 31.0, गुरदासपुर का 28.5, एसबीएस नगर का 27.5, बरनाला का 29.5 और जालंधर का 29.8 डिग्री दर्ज किया गया।