सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab ready for census Municipal and ward boundary digital records ready

जनगणना के लिए पंजाब तैयार: नगरपालिका व वार्ड सीमा का डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार, 10 नवंबर से होगी मकानों की गिनती

राजिंद्र शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 29 Oct 2025 09:15 PM IST
सार

केंद्र सरकार ने पंजाब को 31 दिसंबर-2025 से पहले डिजिटल रिकाॅर्ड का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 166 नगर निकायों में से 160 का डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार हो गया है। 6 नगर निकायों के रिकाॅर्ड लगभग तैयार है और सिर्फ मंजूरी बाकी है।

विज्ञापन
Punjab ready for census Municipal and ward boundary digital records ready
Census - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में अगले साल से जनगणना का काम शुरू होना है जिसके लिए पंजाब पूरी तरह से तैयार है। सरकार ने नगरपालिका व वार्ड सीमा का रिकाॅर्ड तैयार करवाने के लिए सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया है। जनगणना के दौरान सही आंकड़े जुटाने के लिए इसे सबसे पहला चरण माना जाता है।


10 नवंबर से तीन जिलों में मकानों की गिनती का प्री टेस्ट भी शुरू होने जा रहा है। इसके लिए अमृतसर, जालंधर व मलेरकोटला जिले को चुना गया है। स्थानीय निकाय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। एक अप्रैल 2026 से पूरे पंजाब में मकानों की गिनती का काम शुरू होना है जिससे पहले यह रिहर्सल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस प्री टेस्ट में जो भी कमी पेशी सामने आएगी उसे फाइनल प्रक्रिया में दूर किया जाएगा। केंद्र सरकार ने पंजाब को 31 दिसंबर-2025 से पहले डिजिटल रिकाॅर्ड का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 166 नगर निकायों में से 160 का डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार हो गया है। 6 नगर निकायों के रिकाॅर्ड लगभग तैयार है और सिर्फ मंजूरी बाकी है। साथ ही विभाग ने 90 प्रतिशत रिकाॅर्ड केंद्र सरकार को सौंप भी दिया है। प्री टेस्ट में उन जिलों को चुना जाता है जहां जनगणना की प्रक्रिया सबसे जटिल होती है। प्री टेस्ट की प्रक्रिया के दौरान घर के मालिक के बारे में जानकारी एकत्रित की जाती है। साथ ही कितने सदस्य हैं और किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं उन सबका डाटा एकत्रित किया जाता है।

तीनों जिलों में प्री टेस्ट के लिए भेजी टीमें

जनगणना निदेशालय ने तीनों जिलों में अपनी टीमों को भी भेज दिया है। पहली बार डिजिटल जनगणना की जाएगी जिसके लिए सरकार वेब पोर्टल और मोबाइल एप शुरू करेगी। स्थानीय निकाय विभाग ने इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है जहां से काम पर नजर रखी जाएगी। पिछले साल पंजाब में पांच नगर निगम और 44 नगर परिषदों को चुनाव हुआ था। चुनाव से पहले नगरपालिका व वार्ड सीमा में बदलाव होते हैं। चुनाव वाले सभी शहरों का दोबारा सर्वे से रिकाॅर्ड जुटाया गया है। घरों के बाद दूसरे चरण के तहत जनगणना एक फरवरी 2027 से शुरू होनी है जिसके लिए 34 लाख कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है।

ऐसे तैयार किया जा रहा डिजिटल रिकार्ड

स्थानीय निकाय विभाग के अनुसार सभी नगर निकाय सर्वे के बाद नगरपालिका व वार्ड सीमा का डाटा और मैप उन्हें भेज रहे हैं जिन्हें वह जियोरेफरेंसिंग तकनीक के माध्यम से डिजिटल रिकाॅर्ड में बदल रहे हैं। जनगणना निदेशालय इस डाटा का इस्तेमाल करेगा। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पंजाब की जनसंख्या 2,77,43,338 थी। इसमें 1,46,39,465 पुरुष और 1,31,03,873 महिलाएं शामिल थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed