{"_id":"690236900dd4bb6ced08f126","slug":"punjab-ready-for-census-digital-records-of-municipal-and-ward-boundaries-ready-chandigarh-news-c-16-1-pkl1082-856704-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"जनगणना के लिए पंजाब तैयार: नगरपालिका व वार्ड सीमा का डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार, 10 नवंबर से होगी मकानों की गिनती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जनगणना के लिए पंजाब तैयार: नगरपालिका व वार्ड सीमा का डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार, 10 नवंबर से होगी मकानों की गिनती
राजिंद्र शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 29 Oct 2025 09:15 PM IST
सार
केंद्र सरकार ने पंजाब को 31 दिसंबर-2025 से पहले डिजिटल रिकाॅर्ड का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 166 नगर निकायों में से 160 का डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार हो गया है। 6 नगर निकायों के रिकाॅर्ड लगभग तैयार है और सिर्फ मंजूरी बाकी है।
विज्ञापन
Census
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
भारत में अगले साल से जनगणना का काम शुरू होना है जिसके लिए पंजाब पूरी तरह से तैयार है। सरकार ने नगरपालिका व वार्ड सीमा का रिकाॅर्ड तैयार करवाने के लिए सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया है। जनगणना के दौरान सही आंकड़े जुटाने के लिए इसे सबसे पहला चरण माना जाता है।
10 नवंबर से तीन जिलों में मकानों की गिनती का प्री टेस्ट भी शुरू होने जा रहा है। इसके लिए अमृतसर, जालंधर व मलेरकोटला जिले को चुना गया है। स्थानीय निकाय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। एक अप्रैल 2026 से पूरे पंजाब में मकानों की गिनती का काम शुरू होना है जिससे पहले यह रिहर्सल की जा रही है।
इस प्री टेस्ट में जो भी कमी पेशी सामने आएगी उसे फाइनल प्रक्रिया में दूर किया जाएगा। केंद्र सरकार ने पंजाब को 31 दिसंबर-2025 से पहले डिजिटल रिकाॅर्ड का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 166 नगर निकायों में से 160 का डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार हो गया है। 6 नगर निकायों के रिकाॅर्ड लगभग तैयार है और सिर्फ मंजूरी बाकी है। साथ ही विभाग ने 90 प्रतिशत रिकाॅर्ड केंद्र सरकार को सौंप भी दिया है। प्री टेस्ट में उन जिलों को चुना जाता है जहां जनगणना की प्रक्रिया सबसे जटिल होती है। प्री टेस्ट की प्रक्रिया के दौरान घर के मालिक के बारे में जानकारी एकत्रित की जाती है। साथ ही कितने सदस्य हैं और किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं उन सबका डाटा एकत्रित किया जाता है।
10 नवंबर से तीन जिलों में मकानों की गिनती का प्री टेस्ट भी शुरू होने जा रहा है। इसके लिए अमृतसर, जालंधर व मलेरकोटला जिले को चुना गया है। स्थानीय निकाय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। एक अप्रैल 2026 से पूरे पंजाब में मकानों की गिनती का काम शुरू होना है जिससे पहले यह रिहर्सल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्री टेस्ट में जो भी कमी पेशी सामने आएगी उसे फाइनल प्रक्रिया में दूर किया जाएगा। केंद्र सरकार ने पंजाब को 31 दिसंबर-2025 से पहले डिजिटल रिकाॅर्ड का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 166 नगर निकायों में से 160 का डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार हो गया है। 6 नगर निकायों के रिकाॅर्ड लगभग तैयार है और सिर्फ मंजूरी बाकी है। साथ ही विभाग ने 90 प्रतिशत रिकाॅर्ड केंद्र सरकार को सौंप भी दिया है। प्री टेस्ट में उन जिलों को चुना जाता है जहां जनगणना की प्रक्रिया सबसे जटिल होती है। प्री टेस्ट की प्रक्रिया के दौरान घर के मालिक के बारे में जानकारी एकत्रित की जाती है। साथ ही कितने सदस्य हैं और किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं उन सबका डाटा एकत्रित किया जाता है।