सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Rafale Fighter Jets Induction Ceremony News: Rafale will Induct into Indian Air Force Formally

Rafale: वायुसेना में आज विधिवत रूप से शामिल होंगे पांच राफेल विमान कार्यक्रम में आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

अमर उजाला, अंबाला Published by: खुशबू गोयल Updated Thu, 10 Sep 2020 10:02 AM IST
सार

  • अंबाला एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा औपचारिक कार्यक्रम
  • फ्रांस के रक्षामंत्री के साथ केंद्रीय रक्षामंत्री की अगुवाई में होगी एंट्री
  • 29 जुलाई को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे पांच राफेल जेट

विज्ञापन
Rafale Fighter Jets Induction Ceremony News: Rafale will Induct into Indian Air Force Formally
राफेल एयरक्राफ्ट - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राफेल जेट औपचारिक तौर पर आज भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगा। इसी उपलक्ष्य में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में कार्यक्रम रखा गया है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे कार्यक्रम होगा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी होंगे। केंद्रीय रक्षामंत्री और फ्रांस के रक्षा मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के कारण अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के साथ-साथ आसपास के एरिया की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियां पल-पल की खबरें जुटा रही हैं।



विज्ञापन
विज्ञापन


पांच राफेल का पहला जत्था अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर 29 जुलाई को पहुंचा था। इन पांच राफेल में तीन सिंगल और दो डबल सीटर जेट शामिल हैं। राफेल का पहला स्क्वाड्रन अंबाला एयर बेस से संचालित होगा। क्योंकि यहां से पाकिस्तान और चीन पर कुछ ही क्षणों में मार की जा सकती है। बता दें कि अपनी एवियॉनिक्स, राडार और हथियार प्रणालियों के साथ राफेल दक्षिण एशिया में सबसे शक्तिशाली विमान है। हालांकि यह लड़ाकू विमान पहले ही लद्दाक और हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में उड़ान भर चुके हैं।

राज्यपाल के साथ सीएम के आने की भी चर्चा
वहीं प्रोटोकॉल के मुताबिक इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और सीएम मनोहर लाल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। लेकिन सीएम के क्वारंटीन पीरियड़ के चलते इसकी संभावनाएं बेहद कम है। प्रोटोकॉल के अनुसार गृहमंत्री अनिल विज भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं लेकिन अभी एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed