सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   The Youth Of Haryana Will Change The Image Of Villages

हरियाणा के गांवों की तकदीर बदलेगी लाखों की युवा फौज, जानें क्या है 'मेरा गांव-मेरा देश' थीम

मोहित धुपड़, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sun, 01 Sep 2019 04:33 PM IST
विज्ञापन
The Youth Of Haryana Will Change The Image Of Villages
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

हरियाणा में समाज सेवी सोच रखने वाले ऐसे युवाओं की फौज तैयार की जा रही है, जो अपने गांवों के कायाकल्प में अहम भूमिका निभाएंगे। युवाओं की यह टीम ‘मेरा गांव-मेरा देश’ सोच के साथ अपने गांवों की सूरत बदलने का प्रयास करेंगे। हरियाणा के  6841 गांवों में ऐसे 1 लाख से अधिक युवाओं की टीम खड़े करने का टारगेट है। 

Trending Videos


विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा ‘ग्रामीण विकास के लिए तरूण’ (ग्रवित) योजना के माध्यम से मिशन के लिए युवाओं को तैयार कर रहा है। अभी तक  विभाग के पास 15 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं और इनमें से 9 हजार स्वयंसेवकों (वालंटियर्स) को रजिस्टर्ड कराया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के अनुसार  हरियाणा स्थानीय स्वशासन में अपने युवाओं के योगदान से देश का सर्वोत्तम राज्य होगा। स्टेट प्रोजेक्ट अफसर डा. राजीव कटारिया के अनुसार इस योजना में युवाओं का बढ़िया रुझान देखने को मिल रहा है।

योजना का मकसद
सरकार की इस योजना का मकसद युवाओं की शक्ति को गांव के विकास में तेजी लाने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में इस्तेमाल करना है। सरकार की सोच है कि युवा शक्ति अपने चारों तरफ के वातावरण से संतुष्ट नहीं है और बड़े बदलाव की अपेक्षा करती है। लिहाजा युवा शक्ति गांव में सामाजिक उत्थान एवं बदलाव में काफी योगदान दे सकती है।

बारहवीं पास, कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी होगा

ग्रवित योजना के तहत बनने वाले वालंटियर्स को गांव का स्थायी निवासी होने के साथ-साथ 18 से 35 उम्र का होना, कम से कम बारहवीं पास और उसे कंप्यूटर का भी होना जरूरी है। ये युवा कम से कम एक साल या तीन साल अवधि तक अपना मिशन लेकर चलेंगे। 

गांव में 3 वर्ष के संतोषजनक कार्य के बाद युवाओं को सरकार प्रमाणपत्र भी देगी। इन वालंटियर्स के कार्य का मूल्यांकन पहले तो खुद स्वयंसेवक आत्म मूल्यांकन के रूप करेंगे। इसके साथ-साथ उनकी मासिक रिपोर्ट के आधार पर उन्हें खंड, जिला व राज्य स्तरीय पर सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में पुरस्कृत भी किया जाएगा।

कुछ इस तरह काम करेंगे युवा
युवाओं की यह टीम अपने गांवों में कमजोर वर्ग के उत्थान में, स्त्री वर्ग के न्याय व सम्मान के लिए कार्य करना, गांवों की धरोहर व विरासत का सम्मान व सुरक्षा, लोगों में आपसी सहयोग, अपनी सुरक्षा और अपने आत्मबल को बढ़ावा देना,  गांव में शांति और भाईचारे को बढ़ाना, ग्रामीणों को बैंकिंग व सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, फूलों की खेती को बढ़ावा देना, जल संरक्षण, मृदा क्षरण को रोकना, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, कृषि व दैनिक जीवन में पर्यावरण सुरक्षा, ग्रामीणों को कर, बिजली-पानी बिल भरने को प्रेरित करना, विकास कार्यों में सामूहिक भूमिका बनना, ग्रामीणों को उनके अधिकारों व कर्त्तव्यों की जानकारी देना, गांव के पिछड़े व उपेक्षित वर्ग को आगे बढ़ाना इत्यादि अभियानों को चलाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed