सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Treatment of Punjab patients started at PGI Chandigarh under Ayushman scheme

Good News: पीजीआई में पंजाब के मरीजों का आयुष्मान से इलाज शुरू, केंद्र के निर्देश के बाद बहाल हुई सेवा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Fri, 05 Aug 2022 09:26 PM IST
सार

योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा मरीज पीजीआई में इलाज कराने आ रहे हैं। पीजीआई प्रशासन के अनुसार एक महीने में पंजाब के 1200 से 1400 मरीजों का आयुष्मान भारत के अंतर्गत इलाज किया जा रहा है। वहीं जीएमसीएच 32 में यह संख्या 500 से 600 है जबकि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रतिमाह 50 से 60 मरीज योजना का लाभ ले रहे हैं।

विज्ञापन
Treatment of Punjab patients started at PGI Chandigarh under Ayushman scheme
पीजीआई चंडीगढ़।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीजीआई चंडीगढ़ में पंजाब के मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पीएमओ से मिले निर्देश के बाद पीजीआई प्रशासन ने पुन: सुविधा बहाल कर दी है। पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन कुमार गौरव ने शुक्रवार की शाम इसकी पुष्टि की। 

Trending Videos


कुमार गौरव ने बताया कि पंजाब के स्वास्थ्य सचिव ने पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों में सभी लंबित बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब सरकार पर योजना के अंतर्गत 16 करोड़ बकाया होने के कारण पीजीआई प्रशासन ने एक अगस्त से वहां के मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज पर रोक लगा दी थी। इससे इलाज कराने आने वाले मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं यूटी प्रशासन को भी इस संदर्भ में केंद्र सरकार से पत्र मिला है जिसके बाद सोमवार से शहर के अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में सुविधा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। कुमार गौरव ने बताया कि पंजाब को 16 करोड़ रुपये बकाया धनराशि के भुगतान के लिए एक अप्रैल, 13 मई और सात जून को जानकारी दी गई थी। इस मामले को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण पंजाब और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के संज्ञान में भी लाया गया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर योजना बंद करने का निर्णय लेना पड़ा था।

हजारों मरीजों को झेलनी पड़ी परेशानी
योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा मरीज पीजीआई में इलाज कराने आ रहे हैं। पीजीआई प्रशासन के अनुसार एक महीने में पंजाब के 1200 से 1400 मरीजों का आयुष्मान भारत के अंतर्गत इलाज किया जा रहा है। वहीं जीएमसीएच 32 में यह संख्या 500 से 600 है जबकि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रतिमाह 50 से 60 मरीज योजना का लाभ ले रहे हैं।

यहां इतना है बकाया

  • पीजीआई- 16 करोड़
  • जीएमसीएच 32- 2 करोड़
  • यूटी प्रशासन- तीन करोड़

केंद्र सरकार की ओर से इस संदर्भ में पत्र मिला है। सोमवार से अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजाब के मरीजों का इलाज पुन: शुरू कर दिया जाएगा। बकाया भुगतान होने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा। - यशपाल गर्ग, स्वास्थ्य सचिव।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed