{"_id":"686aabf50748eadad30df381","slug":"10-years-of-rigorous-imprisonment-to-uncle-who-misdeed-niece-in-jagdalpur-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: रात में सो रही भतीजी संग चाचा ने किया अनाचार, कोर्ट ने सुनाई 10 साल सश्रम कारावास की सजा; जुर्माना भी लगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: रात में सो रही भतीजी संग चाचा ने किया अनाचार, कोर्ट ने सुनाई 10 साल सश्रम कारावास की सजा; जुर्माना भी लगा
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 06 Jul 2025 10:32 PM IST
विज्ञापन
सार
जगदलपुर में रिश्ते की भतीजी के साथ अनाचार करने वाले चाचा राजू उर्फ मंगल कुंजाम को विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 10 वर्ष के सश्रम कारावास और 1,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न चुकाने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास होगा।

जगदलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जगदलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट ने रिश्ते की भतीजी के साथ अनाचार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास और 1,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड न चुकाने पर आरोपी को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पूर्व पीड़िता और उसका पति ग्राम पखनार में एक रिश्तेदार के मरनी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद दोनों रात में अपने रिश्ते के चाचा आरोपी राजू उर्फ मंगल कुंजाम के घर रुका। रात में खाना खाने के बाद, जब पीड़िता गहरी नींद में थी, तब आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती अनाचार किया। पीड़िता की शिकायत पर कोड़ेनार थाने में 6 अगस्त 2024 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पूरी की और अभियोजन पत्र विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रस्तुत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट की पीठासीन अधिकारी और अपर सत्र न्यायाधीश वंदना वर्मा ने प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर आरोपी राजू उर्फ मंगल कुंजाम को 10 वर्ष के सश्रम कारावास और 1,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न चुकाने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजक प्रीति वानखेड़े ने की।