{"_id":"686c993ee4589e166e0103de","slug":"rivers-and-streams-in-chhattisgarh-are-in-spate-heavy-rain-warning-in-durg-bastar-and-bilaspur-divisions-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Weather News: छत्तीसगढ़ में नदी-नाले उफान पर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में नदी-नाले उफान पर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Tue, 08 Jul 2025 09:36 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेशभर में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। सड़कों पर पानी भरने लगी है। इस बीच आज मंगलवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Chhattisgarh Weather
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छत्तीसगढ़ में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेशभर में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। सड़कों पर पानी भरने लगी है। इस बीच आज मंगलवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। वहीं दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे संबंधित चक्रीय परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक हुआ है। यह अगले दो दिनों दौरान झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में आज भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि प्रदेश के दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में एक दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। हालांकि इस बीच मौसम एक्सपर्ट ने राहत की खबर दी है। कुछ दिनों के बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। इससे लोगों को राहत मिल सकती है।
राजधानी रायपुर में बीते दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जो अब तक जारी है। साथ ही प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। सड़कें तालाब में तब्दील हो रही है। पिछले 24 घंगते के दौरान प्रदेशभर में बारिश हुई है। वहीं मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।
विज्ञापन

Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे संबंधित चक्रीय परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक हुआ है। यह अगले दो दिनों दौरान झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में आज भारी बारिश के आसार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि प्रदेश के दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में एक दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। हालांकि इस बीच मौसम एक्सपर्ट ने राहत की खबर दी है। कुछ दिनों के बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। इससे लोगों को राहत मिल सकती है।
राजधानी रायपुर में बीते दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जो अब तक जारी है। साथ ही प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। सड़कें तालाब में तब्दील हो रही है। पिछले 24 घंगते के दौरान प्रदेशभर में बारिश हुई है। वहीं मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।