Maharashtra: व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
पिछले सप्ताह मीरा भायंदर इलाके में एक फूड स्टॉल मालिक को कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने मराठी में बात न करने पर थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को व्यापारियों के प्रदर्शन के जवाब में मनसे कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और नारेबाजी की।

विस्तार

#WATCH | Maharashtra | Police detain MNS workers protesting to counter traders' protest over language row, in Mira Bhayandar area pic.twitter.com/r9F1Rch10D
विज्ञापनविज्ञापन— ANI (@ANI) July 8, 2025
दरअसल पिछले सप्ताह मीरा भायंदर इलाके में एक फूड स्टॉल मालिक को कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने मराठी में बात न करने पर थप्पड़ मार दिया था। मनसे के सात सदस्यों को बाद में हिरासत में लिया गया और पुलिस द्वारा उन्हें नोटिस दिए जाने के बाद छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें: संजय राउत का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- उनको कौन जानता है? CM फडणवीस की चुप्पी पर भी उठाए सवाल
भायंदर इलाके के व्यापारियों ने फूड स्टॉल मालिक पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। मंगलवार को मनसे ने व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के जवाब में रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इससे पहले पुलिस ने मनसे के नेता अविनाश जाधव को हिरासत में लिया था।
एडिशनल सीपी दत्ता शिंदे ने कहा कि यहां पहले हुई एक घटना के कारण विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने का एक कारण था। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वैधानिक कार्रवाई कर रही है। स्थिति शांतिपूर्ण है। हम लोगों से कह रहे हैं कि वे यहां इकट्ठा न हों। अविनाश जाधव हिरासत में है।
#WATCH | Maharashtra Minister Pratap Baburao Sarnaik arrives at Mira-Bhayander, where MNS workers held a protest today over the language row pic.twitter.com/QDgR9JoTn8
— ANI (@ANI) July 8, 2025
विरोध प्रदर्शन शामिल होने पहुंचे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री प्रताप सरनाईक, मनसे कार्यकर्ताओं ने कहा-देशद्रोही
महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप बाबूराव सरनाईक मंगलवार को अपनी सरकार से नाता तोड़ते हुए मनसे के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने मीरा भयंदर पहुंचे। लेकिन स्वागत करने के बजाय मनसे कार्यकर्ताओं ने उन्हें देशद्रोही कहा। कार्यकर्ताओं ने मंत्री को मौके से जाने पर मजबूर कर दिया। भीड़ के उग्र होने के कारण मंत्री के वापस चले गए। इससे पहले मंत्री ने कहा कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर सकती है, लेकिन वह विरोध में शामिल होंगे।
सीएम फडणवीस ने दी सफाई
मनसे के जवाबी विरोध प्रदर्शन पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि हमने मीरा रोड पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। मैंने कमिश्नर से बात की है। उन्होंने मुझे बताया कि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार नहीं किया है। उन्होंने एक बैठक की अनुमति मांगी थी। हम उन्हें वह अनुमति दे रहे थे, लेकिन वे उस मार्ग पर विरोध मार्च निकालना चाहते थे, जहां ऐसा करना संभव नहीं था। हमने उनसे वैकल्पिक मार्ग लेने के लिए कहा, लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं हुए। यह कहना गलत होगा कि उन्हें अनुमति नहीं दी गई।
महाराष्ट्र के मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है। जिस स्थान के लिए उन्होंने अनुमति मांगी है, उससे कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हमने उनसे स्थान बदलने को कहा है और फिर अनुमति दी जाएगी। लेकिन वे स्थान बदलने को तैयार नहीं हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.