सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   A four-storey under-construction house collapsed in Dadri two houses also damaged

Greater Noida: चार मंजिला निर्माणाधीन मकान भर-भराकर गिरा, दो मकान भी हुए क्षतिग्रस्त; करोड़ों रुपये का नुकसान

संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी Published by: विकास कुमार Updated Tue, 08 Jul 2025 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार

लोगों का कहना है कि अगर मकान कॉलोनी की तरफ गिरता तो बहुत बड़ी जनहानि हो सकती थी। मकानों में करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। मकान गिरने से मोहल्ले के लोग पूरी रात्रि दहशत में रहे। मकान का मलवा हटाने का कार्य शुरू किया जा रहा है।
 

A four-storey under-construction house collapsed in Dadri two houses also damaged
मलबे में तब्दील हुई इमारत - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

सोमवार रात में ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर वेद विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन चार मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। मकान की चपेट में आने से पड़ोस के दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मकानों में करोड़ों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। कोई जनहानि नहीं हुई है। मकान रात में खाली था। मकान से आवाजें आने के चलते पड़ोस के मकानों से लोग बाहर आ गए थे। मकान का मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

दादरी कोतवाली क्षेत्र के तहत रेलवे रोड पर वेद विहार कॉलोनी में मनिंद्रर बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। वेद विहार कॉलोनी में ही 100 वर्ग वर्ग के प्लाट पर चार मंजिला मकान का निर्माण चल रहा था। मकान निर्माण अंतिम चरण में था। इन दिनों मकान का प्लास्टर चल रहा था। सोमवार सवेरे तीन बजे से तेज बरसात हुई थी। रात करीब नौ बजे के करीब मकान से कड़ने की आवाज आने लगी। जिसको सुनकर आस-पास के लोग घरों से बाहर निकलकर खुले में आ गए। देखते ही देखते रात करीब एक बजे तक पूरा मकान रेत के ढेर की तरह जमीन पर गिर गया। शुक्र यह रहा कि मकान सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमींन की तरफ गिरा है। मकान के बराबर में प्रमोद और दीपक के मकान का आधा हिस्सा और दूसरी साइड के मकान का छज्जा भी चपट में आने से गिर गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

लोगों का कहना है कि अगर मकान कॉलोनी की तरफ गिरता तो बहुत बड़ी जनहानि हो सकती थी। मकानों में करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। मकान गिरने से मोहल्ले के लोग पूरी रात्रि दहशत में रहे। मकान का मलवा हटाने का कार्य शुरू किया जा रहा है।

नींव कमजोर होने के कारण गिरा मकान
मकान पर तेजी से निर्माण किया गया। मकान की नींव मजबूत नहीं होने से गिरा है। मकान के पीछे खाली सिंचाई विभाग की जमीन है। आगे रास्ता है। दोनों साइड में मकान बने हुए हैं। रात में मकान से आवाज आने के बाद लोग सर्तक हो गए थे। लोगों को मकान के गिरने का आशंका बनी हुई थी। अगर मकान साइड में गिरता तो काफी जनहानि होने की आशंका था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed