चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर में अतिवृष्टि से उफान पर आए मोक्ष गाड ने भारी तबाही मचा दी। जिसके चलते एक गौशाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, जबकि 11 आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
मंगलवार सुबह करीब चार बजे अतिवृष्टि से मोख मल्ला के बगड़ तोक में सिरपाख नाला उफान पर आ गया। इस नाले के पानी से मोक्ष गाड के पानी का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया। जिससे धुर्मा, सेरा और मोख मल्ला के बगड़ तोक में काफी नुकसान हुआ है।
Cloudburst in Chamoli: निजमुला घाटी में तेज बारिश ने मचाई भारी तबाही, उफान पर गदेरे...जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
मंगलवार सुबह करीब चार बजे अतिवृष्टि से मोख मल्ला के बगड़ तोक में सिरपाख नाला उफान पर आ गया। इस नाले के पानी से मोक्ष गाड के पानी का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया। जिससे धुर्मा, सेरा और मोख मल्ला के बगड़ तोक में काफी नुकसान हुआ है।
Cloudburst in Chamoli: निजमुला घाटी में तेज बारिश ने मचाई भारी तबाही, उफान पर गदेरे...जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त