{"_id":"686cd11e5d284c6bbb05f510","slug":"cg-politics-congress-factionalism-and-lies-exposed-in-mallikarjun-kharge-front-said-sanjay-srivastava-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Politics: संजय श्रीवास्तव बोले- मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने कांग्रेस की गुटबाजी और झूठ उजागर, फ्लॉप रही सभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Politics: संजय श्रीवास्तव बोले- मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने कांग्रेस की गुटबाजी और झूठ उजागर, फ्लॉप रही सभा
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार
CG Politics: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस की सोमवार को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में हुई किसान-जवान-संविधान जनसभा को कांग्रेस का एक और सुपर फ्लॉप शो करार दिया है।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
CG Politics: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस की सोमवार को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में हुई किसान-जवान-संविधान जनसभा को कांग्रेस का एक और सुपर फ्लॉप शो करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की गुटबाजी और झूठ उजागर हो गया। कांग्रेस में गुटबाजी इस कदर बढ़ चुकी है कि यहां के कांग्रेस नेता अब अपने बड़े नेताओं तक का भी लिहाज नहीं कर रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस के एक गुट द्वारा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत तक को बोलने से रोकने का प्रयास किया गया, उससे कांग्रेस के दयनीय हो चले संगठनात्मक ढाँचे और अनुशासन का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। गुटबाजी का आलम अनुशासनहीनता की इस पराकाष्ठा पर पहुंच गया और कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अपील को अनसुना करने में कसर बाकी नहीं रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष तक नहीं पहुंचने दिया गया। अब यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि नारेबाजी से गुटीय शक्ति का प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता किसके इशारे पर यह सब कर रहे थे। प्रदेश अभी हाल ही प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में हुई उस बैठक को भूला नहीं है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज और नेता प्रतिपक्ष महंत को बेहद तीखे लहजे में आड़े हाथों लिया था। पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव से बघेल की सियासी अदावत तो पूरा प्रदेश जनता ही है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का पूरा राजनीतिक इतिहास गुटबाजी और अनुशासनहीनता के मामलों से भरा पड़ा है और कांग्रेस में इस तरह का शक्ति-प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है। विधानसभा चुनाव से लेकर हाल के निकाय व पंचायत चुनावों तक कांग्रेस की करारी हार के लिए जिम्मेदारी तय नहीं की जा सकी है। इसी गुटबाजी के चलते दो साल से बैज अपनी प्रदेश कार्यकारिणी नहीं बना पा रहे हैं और कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की अगली सूची तय और घोषित करने में आलाकमान तक को पसीना आ रहा है। तंज कसते हुए कहा कि अपना झूठा नैरेटिव सेट करके किसान-जवान-संविधान के नाम प्रदेश को बरगलाने की बदनीयती कांग्रेस को भारी पड़ गई है और मुद्दाविहीन कांग्रेस का नेतृत्व-संकट भी जगजाहिर हो गया।