{"_id":"69204bb82fc37836c00c6153","slug":"t20-world-cup-2026-schedule-time-table-update-host-country-dates-venue-and-final-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup 2026: फरवरी में शुरू हो सकता है टी20 विश्व कप, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच इस तारीख को संभव","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup 2026: फरवरी में शुरू हो सकता है टी20 विश्व कप, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच इस तारीख को संभव
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 21 Nov 2025 04:53 PM IST
सार
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement : टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन होना है।
विज्ञापन
भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सात फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है जिसका फाइनल मुकाबला आठ मार्च को खेला जा सकता है। बड़ी बात यह है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ सकती हैं।
Trending Videos
अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जा सकता है फाइनल
भारत स्वदेश में होने वाले विश्वकप में गत चैंपियन के रूप में उतरेगा। टीम ने पिछले साल जून में बारबडोस में पिछले टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला श्रीलंका में होगा। आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच समझौते के तहत 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच तटस्थ स्थल पर होंगे। आईसीसी अभी कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहा है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट की विंडो तय हो चुकी है और इसे भाग लेने वाले देशों के साथ साझा किया जा चुका है।
भारत स्वदेश में होने वाले विश्वकप में गत चैंपियन के रूप में उतरेगा। टीम ने पिछले साल जून में बारबडोस में पिछले टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला श्रीलंका में होगा। आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच समझौते के तहत 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच तटस्थ स्थल पर होंगे। आईसीसी अभी कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहा है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट की विंडो तय हो चुकी है और इसे भाग लेने वाले देशों के साथ साझा किया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन स्थानों पर खेले जाएंगे मैच
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहे टी20 विश्व कप 2026 के लिए मैदान शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं। इनमें भारत के पांच और श्रीलंका के तीन स्थान शामिल हैं। बीसीसीआई ने टी20 विश्वकप 2026 के आयोजनों स्थलों की सूची में अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को जगह दी है।
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहे टी20 विश्व कप 2026 के लिए मैदान शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं। इनमें भारत के पांच और श्रीलंका के तीन स्थान शामिल हैं। बीसीसीआई ने टी20 विश्वकप 2026 के आयोजनों स्थलों की सूची में अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को जगह दी है।