{"_id":"691ff32ce5104ce6ea0f98c6","slug":"ex-england-cricketer-moeen-ali-once-trolled-aakash-chopra-later-apologised-i-was-wrong-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG: इंग्लैंड के मोईन अली ने भारत के इस पूर्व ओपनर को किया था ट्रोल, बाद में मांगी माफी; अब हुआ खुलासा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG: इंग्लैंड के मोईन अली ने भारत के इस पूर्व ओपनर को किया था ट्रोल, बाद में मांगी माफी; अब हुआ खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:36 AM IST
सार
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि कुछ समय बाद मोईन अली ने खुद आगे बढ़कर माफी मांगी। उन्होंने आकाश को कॉल किया और कहा, 'सॉरी, मुझे ऐसा रिएक्ट नहीं करना चाहिए था। मैंने गलत कहा था।' भारतीय पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि यह बात उन्हें बहुत सम्मानजनक लगी।
विज्ञापन
मोईन अली
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के एक पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा, जो अब कमेंट्री और विश्लेषण का काम करते हैं, उन्होंने एक दिलचस्प घटना साझा की है। उन्होंने बताया कि कैसे इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था, लेकिन बाद में अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी।
Trending Videos
2016 की घटना: शॉर्ट बॉल पर कमजोरी की ओर इशारा
यह घटना इंग्लैंड के 2016 भारत दौरे की है। उस समय आकाश चोपड़ा एक बड़े क्रिकेट प्लेटफॉर्म के लिए विश्लेषण कर रहे थे। उन्होंने मोईन अली की बल्लेबाजी का तकनीकी आकलन करते हुए कहा कि मोईन अली को शॉर्ट बॉल खेलने में दिक्कत होती है और पीछे दो फील्डर रखकर जाल बिछाया जा सकता है। उनका डिफेंसिव गेम शॉर्ट बॉल के खिलाफ उतना मजबूत नहीं है। आकाश ने इसका एक डेमो भी दिखाया, जिसमें मोईन की तकनीक को समझाया गया था।
यह घटना इंग्लैंड के 2016 भारत दौरे की है। उस समय आकाश चोपड़ा एक बड़े क्रिकेट प्लेटफॉर्म के लिए विश्लेषण कर रहे थे। उन्होंने मोईन अली की बल्लेबाजी का तकनीकी आकलन करते हुए कहा कि मोईन अली को शॉर्ट बॉल खेलने में दिक्कत होती है और पीछे दो फील्डर रखकर जाल बिछाया जा सकता है। उनका डिफेंसिव गेम शॉर्ट बॉल के खिलाफ उतना मजबूत नहीं है। आकाश ने इसका एक डेमो भी दिखाया, जिसमें मोईन की तकनीक को समझाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शतक जड़ने के बाद मोईन अली ने किया ट्रोल
चौथे और आखिरी टेस्ट (चेन्नई टेस्ट) में मोईन अली ने शानदार शतक जमाया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय पूर्व खिलाड़ी के पुराने बल्लेबाजी रिकॉर्ड पोस्ट करके उन्हें ट्रोल किया। आकाश ने बताया, 'फैंस ट्रोल करें तो ठीक, आदत हो जाती है। लेकिन जब एक साथी खिलाड़ी ऐसा करे, तो हैरानी होती है।' मोईन ने जवाब में सिर्फ इतना कहा कि उन्हें उनके विश्लेषण से कोई समस्या नहीं, बस उनके करियर के आंकड़ों से थी।
चौथे और आखिरी टेस्ट (चेन्नई टेस्ट) में मोईन अली ने शानदार शतक जमाया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय पूर्व खिलाड़ी के पुराने बल्लेबाजी रिकॉर्ड पोस्ट करके उन्हें ट्रोल किया। आकाश ने बताया, 'फैंस ट्रोल करें तो ठीक, आदत हो जाती है। लेकिन जब एक साथी खिलाड़ी ऐसा करे, तो हैरानी होती है।' मोईन ने जवाब में सिर्फ इतना कहा कि उन्हें उनके विश्लेषण से कोई समस्या नहीं, बस उनके करियर के आंकड़ों से थी।
अगले दिन मिला जवाब, विश्लेषण हुआ सही साबित
अगली सुबह मैच में एक दिलचस्प घटना हुई। भारतीय तेज गेंदबाजों ने मोईन अली के खिलाफ लगातार बाउंसर रणनीति अपनाई। तीन फील्डर डीप में लगाए गए। मोईन ने एक चौका लगाया, लेकिन उसी ट्रैप में आउट भी हो गए। आकाश के मुताबिक, 'मुझे लगा कि मेरा विश्लेषण सही साबित हो गया, लेकिन मैंने मोईन से जाकर यह नहीं कहा। काम का काम था।'
अगली सुबह मैच में एक दिलचस्प घटना हुई। भारतीय तेज गेंदबाजों ने मोईन अली के खिलाफ लगातार बाउंसर रणनीति अपनाई। तीन फील्डर डीप में लगाए गए। मोईन ने एक चौका लगाया, लेकिन उसी ट्रैप में आउट भी हो गए। आकाश के मुताबिक, 'मुझे लगा कि मेरा विश्लेषण सही साबित हो गया, लेकिन मैंने मोईन से जाकर यह नहीं कहा। काम का काम था।'
मोईन अली को पछतावा और माफी
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि कुछ समय बाद मोईन अली ने खुद आगे बढ़कर माफी मांगी। उन्होंने आकाश को कॉल किया और कहा, 'सॉरी, मुझे ऐसा रिएक्ट नहीं करना चाहिए था। मैंने गलत कहा था।' भारतीय पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि यह बात उन्हें बहुत सम्मानजनक लगी और उन्होंने मामले को जाने दिया।
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि कुछ समय बाद मोईन अली ने खुद आगे बढ़कर माफी मांगी। उन्होंने आकाश को कॉल किया और कहा, 'सॉरी, मुझे ऐसा रिएक्ट नहीं करना चाहिए था। मैंने गलत कहा था।' भारतीय पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि यह बात उन्हें बहुत सम्मानजनक लगी और उन्होंने मामले को जाने दिया।