सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Dhanush and Kane Williamson Play Air Hockey at Dubai Watch Week; Video Goes Viral

Dhanush-Williamson: दुबई वॉच वीक में एक्टर धनुष और केन विलियमसन की खास मुलाकात, एयर हॉकी खेलते हुए VIDEO वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 21 Nov 2025 09:09 AM IST
सार

फैंस ने इस वीडियो को अनपेक्षित मुलाकात और दिल खुश कर देने वाला सेलेब्रिटी मोमेंट बताया। आइए इस बारे में ज्यादा जानते हैं...

विज्ञापन
Dhanush and Kane Williamson Play Air Hockey at Dubai Watch Week; Video Goes Viral
धनुष और विलियम्सन - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुबई वॉच वीक 2025 में भारतीय अभिनेता धनुष और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन की अप्रत्याशित, लेकिन दिलचस्प मुलाकात चर्चा में है। दोनों सितारों का एक साथ एयर हॉकी खेलते हुए वीडियो दुबई वॉच वीक के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। अपनी-अपनी फील्ड में श्रेष्ठ माने जाने वाले इन दोनों हस्तियों का यह कैज़ुअल और मजेदार अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Trending Videos

इवेंट में दोनों सितारों की स्टाइलिश एंट्री
20 नवंबर को दुबई मॉल में आयोजित इस इवेंट में धनुष ने रॉयल नेवी ब्लू ब्लेजर, मैचिंग शर्ट और ट्राउजर्स पहनकर एक क्लासी और एलीगेंट लुक कैरी किया। वहीं, केन विलियम्सन ने एक कैजुअल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट चुना। वह ब्लू टी-शर्ट, जींस और बेज ब्लेजर में नजर आए। दोनों की कॉन्ट्रास्टिंग स्टाइल भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

एयर हॉकी टेबल पर दिखी शानदार बॉन्डिंग
वायरल वीडियो में धनुष और विलियम्सन पहले बातचीत करते दिखाई देते हैं, जहां वे हंसते और हल्की-फुल्की बातें करते नजर आते हैं। इसके बाद दोनों एयर हॉकी खेलने लगते हैं, जिसमें दोनों के बीच एक फ्रेंडली मुकाबला देखा गया। फैंस ने इस वीडियो को अनपेक्षित मुलाकात और दिल खुश कर देने वाला सेलेब्रिटी मोमेंट बताया।




लग्जरी और इनोवेशन का संगम
दुबई वॉच वीक का यह सातवां संस्करण 19 नवंबर से शुरू हुआ है। इस बार इवेंट में करीब 90 से अधिक लग्जरी वॉच ब्रांड्स ने अपनी लिमिटेड एडिशन और इंटरैक्टिव इंस्टॉलेशन पेश किए। यह प्रदर्शनी 23 नवंबर तक दुबई मॉल के बर्ज पार्क में आयोजित की जा रही है। दुनिया भर के वॉच कलेक्टर्स, सेलिब्रिटीज और उत्साही लोग इस शोकेस का हिस्सा बन रहे हैं।

धनुष की आने वाली फिल्में
धनुष को हाल ही में उनकी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इडली कड़ाई’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अब वे अपनी अगली हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। फिल्म में कृति सैनन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी और यह 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed