सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Panesar vs Smith: Ashes Banter Intensifies Over Sandpaper-gate and Mastermind

एशेज के साथ तीखी नोकझोंक भी शुरू:  स्मिथ और पनेसर भिड़े, सैंडपेपर-गेट स्कैंडल और मास्टरमाइंड को लेकर तकरार तेज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 21 Nov 2025 09:38 AM IST
सार

दोनों टीमों के बीच यह जुबानी जंग दिखाती है कि मुकाबला कितना तनावपूर्ण और प्रतिस्पर्धी होने वाला है। पनेसर और स्मिथ की इस बहसबाजी ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के फैंस के बीच भी बहस और मजाक का नया दौर शुरू कर दिया है। एशेज की शुरुआत हो चुकी है और इस तरह के माइंड गेम्स से रोमांच और बढ़ रहा है।

विज्ञापन
Panesar vs Smith: Ashes Banter Intensifies Over Sandpaper-gate and Mastermind
स्टीव स्मिथ और मोंटी पनेसर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशेज 2025 शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच माहौल गर्म हो चुका है। इस बार मैदान पर बैट और बॉल से पहले जुबानी वार-पलटवार ने मुकाबले की गर्मी बढ़ा दी है। पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच सैंडपेपर-गेट और एक TV क्विज़ शो को लेकर छिड़ी यह बहस क्रिकेट जगत में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई है।
Trending Videos

पनेसर ने स्मिथ को याद दिलाया सैंडपेपर-गेट
पनेसर ने हाल ही में कहा था कि इंग्लैंड को स्मिथ को 2018 के सैंडपेपर विवाद की याद दिलाकर मानसिक दबाव में लाना चाहिए। उनका कहना था कि इंग्लिश खिलाड़ी स्मिथ को गलती महसूस कराकर फायदा उठा सकते हैं। यह बयान पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल मचा चुका था। जब स्मिथ से इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सीधे जवाब देने के बजाय पनेसर के 2019 के सेलिब्रिटी मास्टरमाइंड शो के क्लिप का मजाक उड़ाते हुए तंज कस दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्मिथ का पलटवार, कहा- एथेंस जर्मनी में है
स्मिथ ने मीडिया से कहा, 'जिसने भी मोंटी पनेसर की मास्टरमाइंड क्लिप देखी है, वो समझ जाएगा मैं क्या कह रहा हूं… किसी को अगर लगता है कि एथेंस जर्मनी में है, या ओलिवर ट्विस्ट मौसम का एक सीजन है, तो उनकी बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।' स्मिथ का ये बयान साफ दिखाता है कि वह पनेसर को जवाब देने के लिए पुरानी गलतियों को सामने लाकर मजाकिया अंदाज में पलटवार करना चाहते थे। लेकिन इस जवाब ने बहस को और भी तूल दे दिया।

'मेरी गलती क्विज शो में थी, उनकी क्रिकेट मैदान पर'
स्मिथ की चुटकी से पीछे हटने के बजाय पनेसर और भी तीखे अंदाज में सामने आए। रेडियो फाइव लाइव से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम दोनों ने गलतियां की हैं। मेरी क्विज शो में थीं, उनकी क्रिकेट के मैदान पर। स्मिथ मैच से पहले मेरी क्लिप देखकर जवाब तैयार कर रहे थे… इसका मतलब इंग्लैंड पहले ही उनके दिमाग में घुस चुका है।'

पनेसर ने आगे कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी स्मिथ पर इस मानसिक दबाव का फायदा उठा सकते हैं और उन्हें जल्दी आउट कर सकते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा, 'मेरा जनरल नॉलेज खराब है, ये मैं मानता हूं, लेकिन मैंने बॉल टैंपरिंग नहीं की। ये मुद्दा उनके लिए अभी भी संवेदनशील है।'

सैंडपेपर-गेट: क्रिकेट के इतिहास का काला अध्याय
2018 में केप टाउन टेस्ट के दौरान कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर रगड़ने के लिए सैंडपेपर इस्तेमाल करते पकड़ा गया था। जांच के बाद स्टीव स्मिथ को 12 महीने के बैन, डेविड वॉर्नर को 12 महीने के बैन और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के बैन की सजा दी गई थी। यह मामला आज भी कई खिलाड़ियों और फैंस के लिए संवेदनशील है और स्मिथ अब भी कई बार इस घटना का जिक्र होने पर असहज दिखाई देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed