सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA Test: Guwahati pitch Kagiso Rabada fitness Kuldeep Yadav 2nd test know

IND vs SA: गुवाहाटी की पिच, रबाडा की फिटनेस और भारतीयों की रणनीति पर बढ़ी चर्चा, 22 से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 20 Nov 2025 11:17 PM IST
सार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट से पहले दोनों टीमों में पिच, टीम संयोजन और खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं।

विज्ञापन
IND vs SA Test: Guwahati pitch Kagiso Rabada fitness Kuldeep Yadav 2nd test know
भारतीय टीम - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट से पहले दोनों टीमों में पिच, टीम संयोजन और खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच पीट बोथा ने बरसापारा स्टेडियम की पिच को लेकर कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो सकती है, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि क्यूरेटर घास हटाते हैं या नहीं, इससे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुबह नौ बजे मैच शुरू होने से शुरुआती घंटे में नमी के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
Trending Videos

रबाडा की फिटनेस पर अगले 24 घंटे में होगा फैसला
पहले टेस्ट में पसलियों की चोट के कारण न खेल पाने वाले कगिसो रबाडा को लेकर बोथा ने बताया कि उनकी फिटनेस पर मेडिकल टीम नजर रख रही है और अगले 24 घंटों में फैसला लिया जाएगा। वहीं पहले टेस्ट के हीरो साइमन हार्मर की हल्की कंधे की चोट अब चिंता का विषय नहीं है और वह दूसरी टेस्ट में पूरी तरह फिट दिख रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुलदीप ने क्या कहा?
उधर, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने स्वीकार किया कि भारत में सभी प्रारूपों में खेल पाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन टीम प्रबंधन की स्पष्टता और आक्रामक सोच ने उन्हें निरंतरता बनाए रखने में मदद की है। उन्होंने कहा कि आने वाले चार-पांच साल उनके टेस्ट करियर के लिए बहुत अहम होंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने को अपनी व्यक्तिगत वृद्धि और आत्मविश्वास के लिए फायदेमंद बताया। दोनों टीमों की नजरें अब गुवाहाटी की नई पिच पर होंगी, जहां पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है और जिसका व्यवहार मुकाबले की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed