सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2026 Auction: Ness Wadia says We don't even need to go to the auction

IPL 2026: आईपीएल से पहले पंजाब किंग्स का आत्मविश्वास चरम पर, टीम मालिक वाडिया बोले- हमें नीलामी की जरूरत नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 20 Nov 2025 06:15 PM IST
सार

पिछले सीजन की तुलना में स्थिति बिल्कुल उलट है, जब पंजाब किंग्स ने केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था और उनके पास नीलामी में खर्च करने के लिए 110.5 करोड़ रुपये थे। मजबूरन पंजाब किंग्स को हर बार बड़ी खरीदारी करनी पड़ती थी, क्योंकि टीम में मजबूत कोर की कमी थी। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी ने पिछले 12 महीनों में टीम की तस्वीर ही बदल दी।

विज्ञापन
IPL 2026 Auction: Ness Wadia says We don't even need to go to the auction
पंजाब किंग्स - फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले एक वर्ष में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन में बड़ा बदलाव देखा है। श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जोड़ी ने टीम के नए दृष्टिकोण को प्रशंसकों तक पहुंचाया है, इसका असर उनके खेल में भी देखने को मिला है। वहीं, टीम के सह-मालिक नेस वाडिया का मानना है कि उनकी 'सेटल्ड' टीम को अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी में जाने की भी आवश्यकता नहीं है।
Trending Videos

पोंटिंग और अय्यर ने बदली तस्वीर
पिछले सीजन की तुलना में यह स्थिति बिल्कुल उलट है, जब फ्रेंचाइजी ने केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था और उनके पास नीलामी में खर्च करने के लिए 110.5 करोड़ रुपये थे। मजबूरन पंजाब किंग्स को हर बार बड़ी खरीदारी करनी पड़ती थी, क्योंकि टीम में मजबूत कोर की कमी थी। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी ने पिछले 12 महीनों में टीम की तस्वीर ही बदल दी और पीबीकेएस को 11 सीजन बाद पहली बार फाइनल तक पहुंचाया। इस बार उनके पास सिर्फ 11.5 करोड़ रुपये बचे हैं और 2026 सीजन से पहले केवल चार स्लॉट भरने हैं। ऐसे में पीबीकेएस प्रबंधन अबू धाबी में होने वाली नीलामी का ज्यादातर हिस्सा केवल दर्शक बनकर देख सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वाडिया ने की टीम की प्रशंसा
ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज किया जाना तय माना जा रहा था, जबकि जोश इंग्लिस की उपलब्धता न होने के चलते उन्हें भी टीम से बाहर करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों में प्रवीण दुबे, कुलदीप सेन और विष्णु विनोद को रिलीज किया गया, जो पिछले सीजन टीम की पहली पसंद नहीं थे। पीटीआई से बातचीत में नेस वाडिया ने अय्यर और पोंटिंग के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि टीम का लक्ष्य अब भी आईपीएल ट्रॉफी जीतना ही है। वाडिया ने कहा, 'हमने एक साथ रहने की संस्कृति विकसित करने की कोशिश की है। जिन खिलाड़ियों को हमने छोड़ा है, वे भी हमारे लिए महत्वपूर्ण थे। हमारे पास अच्छा संतुलन है और श्रेयस तथा रिकी जैसे शानदार नेता हैं। सच कहूं तो हमें नीलामी में जाने की भी जरूरत नहीं है। लेकिन हम जाएंगे ताकि टीम को और मजबूत किया जा सके।'

उन्होंने आगे कहा, 'पिछले साल जेद्दाह में हुई मेगा नीलामी हमारे लिए बेहद अहम थी। अब रिकी, श्रेयस और पूरा सपोर्ट स्टाफ जिस तरह साथ मिलकर काम कर रहा है, हमें अपने स्क्वॉड पर पूरा भरोसा है। हमारा लक्ष्य लगातार कई वर्षों तक मजबूत चुनौती पेश करना है। काम अभी खत्म नहीं हुआ, क्योंकि लक्ष्य हमेशा आईपीएल जीतना रहा है।'

'हमारा लक्ष्य ट्रॉफी जीतना'
जब नेस वाडिया से पूछा गया कि पिछले कई निराशाजनक वर्षों के बाद टीम के दृष्टिकोण में कौन-सी सबसे बड़ी चीज बदली, तो उन्होंने कहा कि टीम ने नया दर्शक वर्ग अपने खेल के दम पर हासिल किया। उन्होंने कहा, 'टीम ने नया अंदाज दिखाया और खेल को मजेदार बनाया। मुझे खुद उन्हें खेलते देखना बहुत पसंद आया, और मेरे कई दोस्त और परिवार के लोग जो क्रिकेट नहीं देखते वे भी पीबीकेएस को देखने लगे। उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि, जीत से बड़ी कोई चीज नहीं होती। सबको विजेता पसंद आता है और इस सीजन हमारा लक्ष्य यही रहेगा कि हम विजेता बनकर उभरें।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed