{"_id":"691ef06db9fa5285af066774","slug":"shubman-gill-to-undergo-fitness-test-on-friday-doubtful-for-2nd-test-vs-south-africa-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: कप्तान गिल का शुक्रवार को होगा फिटनेस टेस्ट, दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध, पंत संभालेंगी कप्तानी?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: कप्तान गिल का शुक्रवार को होगा फिटनेस टेस्ट, दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध, पंत संभालेंगी कप्तानी?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:11 PM IST
सार
कोटक के मुताबिक, मेडिकल टीम अंतिम क्षण तक इंतजार कर रही है, लेकिन फैसला बहुत सोच-समझकर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'भले ही वह ठीक दिखें, सबसे बड़ा सवाल यह है कि मैच के दौरान स्पैज्म दोबारा तो नहीं होगा।'
विज्ञापन
शुभमन गिल
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के कप्तान शुभमन गिल की दूसरे टेस्ट में उपलब्धता को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गिल को गर्दन में तेज दर्द (नेक स्पैज्म) हुआ था, जिसके बाद से वे नेट्स में अभ्यास नहीं कर पाए हैं। टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने संकेत दिया कि गिल शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे, जो यह तय करेगा कि वे दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं।
दूसरा और अंतिम टेस्ट शनिवार से शुरू होना है।
Trending Videos
दूसरा और अंतिम टेस्ट शनिवार से शुरू होना है।
बड़ा सवाल: क्या जोखिम लेना सही होगा?
कोटक के मुताबिक, मेडिकल टीम अंतिम क्षण तक इंतजार कर रही है, लेकिन फैसला बहुत सोच-समझकर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'भले ही वह ठीक दिखें, सबसे बड़ा सवाल यह है कि मैच के दौरान स्पैज्म दोबारा तो नहीं होगा। अगर जरा भी शक हुआ तो वे एक मैच और आराम करेंगे।' गिल न केवल कप्तान हैं, बल्कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ भी हैं। कोटक ने स्वीकार किया कि उनकी कमी टीम को जरूर महसूस होती है, लेकिन बैकअप खिलाड़ियों पर भरोसा भी जताया।
कोटक के मुताबिक, मेडिकल टीम अंतिम क्षण तक इंतजार कर रही है, लेकिन फैसला बहुत सोच-समझकर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'भले ही वह ठीक दिखें, सबसे बड़ा सवाल यह है कि मैच के दौरान स्पैज्म दोबारा तो नहीं होगा। अगर जरा भी शक हुआ तो वे एक मैच और आराम करेंगे।' गिल न केवल कप्तान हैं, बल्कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ भी हैं। कोटक ने स्वीकार किया कि उनकी कमी टीम को जरूर महसूस होती है, लेकिन बैकअप खिलाड़ियों पर भरोसा भी जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेंच स्ट्रेंथ पर भरोसा
कोटक ने कहा कि भारत के पास कई अच्छे बल्लेबाज उपलब्ध हैं और कोई भी मौका मिलने पर बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने कहा, 'अगर गिल नहीं खेलते, तो हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं। शायद जो आएगा, वह शतक भी लगाए।'
कोटक ने कहा कि भारत के पास कई अच्छे बल्लेबाज उपलब्ध हैं और कोई भी मौका मिलने पर बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने कहा, 'अगर गिल नहीं खेलते, तो हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं। शायद जो आएगा, वह शतक भी लगाए।'
ध्रुव जुरेल हो सकते हैं विकल्प
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में ध्रुव जुरेल ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी। कोटक ने इस विकल्प को खुला बताया, लेकिन साफ कहा कि संयोजन गिल की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, 'शुभमन की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही हम अंतिम संयोजन तय करेंगे।'
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में ध्रुव जुरेल ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी। कोटक ने इस विकल्प को खुला बताया, लेकिन साफ कहा कि संयोजन गिल की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, 'शुभमन की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही हम अंतिम संयोजन तय करेंगे।'
पहले टेस्ट में गिल की कमी साफ दिखी
कोटक ने स्पष्ट कहा कि पहले टेस्ट में भारत की हार में गिल की अनुपस्थिति एक बड़ा फैक्टर थी। उनके मुताबिक, 'अगर गिल पहली पारी में बल्लेबाजी करते और एक बड़ा साझेदारी होती, तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। दूसरी पारी तक मामला शायद पहुंचता ही नहीं।'
कोटक ने स्पष्ट कहा कि पहले टेस्ट में भारत की हार में गिल की अनुपस्थिति एक बड़ा फैक्टर थी। उनके मुताबिक, 'अगर गिल पहली पारी में बल्लेबाजी करते और एक बड़ा साझेदारी होती, तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। दूसरी पारी तक मामला शायद पहुंचता ही नहीं।'
कम से कम 10 दिन की जरूरत
सूत्रों के मुताबिक, गिल को पूरी तरह फिट होने में करीब 10 दिनों का समय लग सकता है। अगर वे दूसरा टेस्ट खेलते हैं, तो संभावना है कि उन्हें 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जाए।
सूत्रों के मुताबिक, गिल को पूरी तरह फिट होने में करीब 10 दिनों का समय लग सकता है। अगर वे दूसरा टेस्ट खेलते हैं, तो संभावना है कि उन्हें 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जाए।