सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore News: Palash Muchhal and Smriti Mandhana will take the wedding vows in Sangli, Maharashtra, and will be

Smriti weds Palash: महाराष्ट्र के सांगली में फेरे लेंगे पलाश-मंधाना, मुंबई में रिसेप्शन; कई सेलेब होंगे शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Thu, 20 Nov 2025 03:57 PM IST
सार

पलाश भी संगीत से जुड़े है। वे कुछ फिल्मों में संगीत दे चुके है। पलक जब दिल की बीमारी से पीडि़त बच्चों के लिए शो करती थी तो उसमें पलाश भी शामिल होते थे। बाद में वे फिल्म निर्देशन क्षेत्र से भी जुड़ गए। पलाश की स्कूली शिक्षा इंदौर से ही हुई है।

विज्ञापन
Indore News: Palash Muchhal and Smriti Mandhana will take the wedding vows in Sangli, Maharashtra, and will be
पलाश और स्मृति। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। 23 नवंबर को दोनों विवाह सूत्र में बंधेंगे। इस हाईप्रोफाइल शादी के आमंत्रण कार्ड इंदौर में मुछाल परिवार के रिश्तेदारों व मेहमानों को भी बंटे हैं। शादी और उसके बाद होने वाली पार्टी सांगली में होगी।

Trending Videos

शादी के बाद इंदौर में रिसेप्शन देने की योजना अभी मुछाल परिवार ने नहीं बनाई है। बताया जा रहा है कि पलाश व स्मृति शादी के बाद एक पार्टी मुंबई में दे सकते हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। पलाश बाॅलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुछाल के भाई हैं और वे खुद फिल्म निर्देशक भी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले दिनों जब स्मृति इंदौर में महिला विश्व कप का मैच खेलने आई थी। तब पलाश भी इंदौर में थे। उन्होंने तब कहा था कि इंदौर उनके दिल में बसता है और जल्दी ही स्मृति इंदौर की बहू बनेगी। पलाश इन दिनों राजू बैंड वाला फिल्म बना रहे हैं। जिसमे पंचायत में काम कर चुके कलाकार चंदन राय मुख्य भूमिका में है।

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधने जा रहीं धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना? पलाश मुच्छल के साथ शादी का कार्ड वायरल

पलक के साथ शो देते थे पलाश

पलाश भी संगीत से जुड़े हैं। वे कुछ फिल्मों में संगीत दे चुके हैं। पलक मुछाल जब दिल की बीमारी से पीडि़त बच्चों के लिए शो करती थी तो उसमें पलाश भी शामिल होते थे। बाद में वे फिल्म निर्देशन क्षेत्र से भी जुड़ गए। पलाश की स्कूली शिक्षा इंदौर से ही हुई है। वे सपना संगीता क्षेत्र में रहते थे। स्मृति तीन साल पहले पलक की शादी में भी शामिल हुई थी। उसके बाद ही पलाश और स्मृति का रिश्ता चर्चा में आया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed