सब्सक्राइब करें

Masti 4: एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ का 21 वर्षों का सफर, जानिए कौन सी फिल्म रही सुपरहिट या फ्लॉप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Thu, 20 Nov 2025 05:45 PM IST
सार

Masti Franchise History: कल यानी 21 नवंबर को मशहूर एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती का नया भाग मस्ती 4 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। आज हम जानेंगे यह फ्रेंचाइजी कब शुरू हुई और फिल्म के किस पार्ट ने कैसा प्रदर्शन किया।

विज्ञापन
Masti Film Franchise Journey When It Started and How Much Each Part Earned Ahead of Masti 4
मस्ती 4 - फोटो : सोशल मीडिया

सिनेमाई दुनिया में कई ऐसी फ्रेंचाइजी हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज करने का काम किया। इन्हीं में से एक फ्रेंचाइजी है मस्ती, जो एडल्ड कॉमेडी के लिए प्रसिद्ध है। 2004 से शुरू हुआ यह सफर अब साल 2025 में नया पार्ट ‘मस्ती 4’ लेकर तैयार है, जो कल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। इस लेख में हम आपको बताएंगे इस फ्रेंचाइजी के बेमिसाल सफर के बारे में।  

21 साल पहले हुई थी सफर की शुरुआत
रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय के साथ मस्ती फ्रेंचाइजी की शुरुआत 21 साल पहले हुई थी। साल 9 अप्रैल 2004 को इंद्र कुमार के निर्देशन में फिल्म 'मस्ती' रिलीज हुई थी। आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने आते ही कमाल कर दिया था।

Trending Videos
Masti Film Franchise Journey When It Started and How Much Each Part Earned Ahead of Masti 4
मस्ती - फोटो : सोशल मीडिया

मस्ती 
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म 'मस्ती' में अभिनेता अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में थे। उन्होंने इसमें इंस्पेक्टर सिकंदर का किरदार निभाया था। फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय के अलावा अमृता राव, तारा शर्मा, जेनेलिया डिसूजा, लारा दत्ता, सतीश शाह, अर्चना पूरन सिंह, राखी सावंत, सुरेश मेनन, मुरली शर्मा और शाहबाज खान जैसे कलाकार भी थे। इस फिल्म को 12 करोड़ रुपये में बनाया गया था और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे। यानी कि यह हिट साबित हुई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Masti Film Franchise Journey When It Started and How Much Each Part Earned Ahead of Masti 4
ग्रैंड मस्ती - फोटो : इंस्टाग्राम

ग्रैंड मस्ती 
'मस्ती' की रिलीज के 9 साल बाद यानी 2013 में फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' आई थी। इस फिल्म का निर्देशन भी इंद्र कुमार ने किया था। फिल्म के बजट की बात करें, तो इसे 35 करोड़ रुपये में बनाया गया था और इसने वर्ल्डवाइड 145 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ये सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय के अलावा करिश्मा तन्ना, मरियम जकारिया जैसे आदि कलाकार नजर आए थे।

Masti Film Franchise Journey When It Started and How Much Each Part Earned Ahead of Masti 4
ग्रेट ग्रैंड मस्ती - फोटो : सोशल मीडिया

ग्रेट ग्रैंड मस्ती
'ग्रैंड मस्ती' के बाद साल 2016 में फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बजट की बात करें, तो इसे 50 करोड़ रुपये में बनाया गया था। हालांकि फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और ये फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म में कास्ट वही थे, लेकिन इस बार कहानी में हॉरर कॉमेडी का तड़का जोड़ा गया था। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी फिल्म में शामिल किया गया था, जिन्होंने रागिनी की भूमिका अदा की थी। हालांकि इसका कुछ खास असर नहीं दिखा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed