सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Movie Reviews ›   120 Bahadur Movie Review: Farhan Akhtar Ritesh Sidhwani Raashii Khanna Vivan Film Based On Battle of Rezang La

120 बहादुर Review: फरहान अख्तर की वापसी औसत, 120 सैनिकों की असली कहानी, लेकिन सिनेमाई असर कम

Kiran Jain किरण जैन
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:49 PM IST
सार

120 Bahadur Movie Review: फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फरहान अख्तर की इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कैसी है फिल्म? पढ़िए रिव्यू

विज्ञापन
120 Bahadur Movie Review: Farhan Akhtar Ritesh Sidhwani Raashii Khanna Vivan Film Based On Battle of Rezang La
120 बहादुर Review - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Movie Review
120 बहादुर
कलाकार
फरहान अख्तर , राशि खन्ना , विवान भतेना , एजाज खान , स्पर्श वालिया और अंकित सिवाच
लेखक
सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन
निर्देशक
रजनीश ‘रेजी’ घोष
निर्माता
एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज
रिलीज:
21 नवंबर 2025
रेटिंग
2.5/5

विस्तार
Follow Us

'120 बहादुर' भारत-चीन युद्ध की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसका उद्देश्य उन सैनिकों को सम्मान देना है जिन्होंने 1962 में बेहद मुश्किल हालात में लड़ाई लड़ी। शुरुआत से ही महसूस होता है कि मेकर्स की नीयत मजबूत है, लेकिन भावनात्मक और सिनेमाई स्तर पर फिल्म पूरी पकड़ नहीं बना पाती।

Trending Videos




कहानी
फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने किया है। मुख्य किरदार मेजर शैतान सिंह भाटी (फरहान अख्तर) हैं, जो सिर्फ 120 सैनिकों के साथ रेज़ांग ला पोस्ट को संभालते हैं। उस समय लगभग 3000 चीनी सैनिक इस पोस्ट को कब्जे में लेने की कोशिश करते हैं। फिल्म दिखाती है कि कम साधनों, कठिन मौसम और लगातार दबाव के बीच भारतीय सैनिकों ने कैसे डटे रहे। मेजर शैतान सिंह की सूझबूझ और नेतृत्व को जगह दी गई है। प्लॉट मजबूत है, लेकिन कई जगह भावना उतनी गहराई तक नहीं पहुंचती। कई जगह ऐसा भी लगता है कि डायलॉग उतना असर नहीं छोड़ते। उन्हें सुनकर गहरी देशभक्ति महसूस नहीं होती, शायद इसका कारण यह भी है कि ऐसी युद्ध फिल्मों का फ्लो हम पहले बहुत बार देख चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




अभिनय
फरहान अख्तर लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी ठीक लगती है, लेकिन कई अहम सीन में इमोशन पूरी तरह महसूस नहीं होते। उनके चेहरे पर थकान नजर आती है, जो मेजर शैतान सिंह के किरदार से मेल नहीं खाती। डायलॉग डिलीवरी भी कमजोर लगती है।
राशि खन्ना सीमित समय के लिए दिखाई देती हैं और अपना काम सही करती हैं, लेकिन उनके और फरहान के बीच भावनात्मक जुड़ाव नहीं बन पाता। विवान भतेना (जमादार सूरजा राम) अपनी दमदार आवाज और डायलॉग डिलीवरी से अलग दिखते हैं। एजाज खान कमांडिंग ऑफिसर के रूप में भरोसेमंद लगते हैं। स्पर्श वालिया, अंकित सिवाच, दिग्विजय प्रताप, देवेंद्र अहिरवार और फ्रेडी चान जैसे कलाकारों ने मिलकर सैनिकों का माहौल असली रखने की कोशिश की है।



डायरेक्शन
फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रेजी’ घोष ने किया है। उनकी सोच साफ दिखाई देती है कि कहानी को बड़े स्केल और भावनात्मक तरीके से पेश किया जाए। कुछ सीन सही लगते हैं, लेकिन निर्देशन लगातार प्रभाव नहीं छोड़ता। कई जगह भावनाएं महसूस होने के बजाय समझाई जाती हैं। ऐसा भी लगता है कि फिल्म ‘बॉर्डर’ जैसी फील देने की कोशिश करती है, लेकिन उस स्तर तक नहीं पहुंच पाती।



स्क्रीनप्ले और एडिटिंग
स्क्रीनप्ले अस्थिर महसूस होता है। कभी कहानी तेज होती है, तो कभी धीमी। शुरुआती हिस्सा पहले देखी हुई युद्ध फिल्मों जैसा लगता है। सैनिकों के बीच बातचीत और मेजर-ऑफिसर की बहस ठीक है, लेकिन असरदार नहीं बन पाती। कई किरदारों की बैकस्टोरी अचानक दिखाई जाती है, जिससे कहानी का फ्लो टूट जाता है। एडिटिंग भी कई जगह जल्दबाजी दिखाती है, जिससे कुछ सीन अपना असर खो देते हैं।

एक्शन और तकनीकी पहलू
कुछ एक्शन सीन ठीक बने हैं और थोड़ी टेंशन भी महसूस होती है, लेकिन VFX हर बार असली नहीं लगता। कई जगह साफ नजर आता है कि यह शूट किया गया सेट है। युद्ध जैसी घबराहट या डर लगातार महसूस नहीं होता।



संगीत
फिल्म का संगीत औसत है। गाने खत्म होते ही याद से हट जाते हैं और बैकग्राउंड स्कोर भी सिर्फ साथ देता है। संगीत कहानी को आगे बढ़ाने में मदद नहीं कर पाता।

क्या अच्छी बातें हैं?
फिल्म की लोकेशन और सेटअप ठीक लगे, खासकर रेज़ांग ला पोस्ट के वाइड शॉट्स स्क्रीन पर असर डालते हैं। सैनिकों के बीच जिम्मेदारी और एकजुटता के कुछ पल अच्छे लगते हैं। रेज़ांग ला की असली घटना को सामने लाने की कोशिश सराहनीय है, क्योंकि इस लड़ाई के बारे में आम लोग कम जानते हैं।

देखें या नहीं?
120 बहादुर एक सम्मानजनक कोशिश है और यह भारतीय सेना की बहादुरी को सामने लाती है। लेकिन फिल्म की प्रस्तुति उतनी मजबूत नहीं बन पाती, जितनी विषय की मांग थी। यदि इतिहास या इस घटना में रुचि है तो फिल्म एक बार देखी जा सकती है। लेकिन ज्यादा उम्मीदों के साथ देखने पर निराशा हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed