{"_id":"691f1006036b3163c605036a","slug":"r-madhavan-doppelganger-mumbai-local-viral-video-farhan-lookalike-social-media-fans-reaction-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करते दिखे आर माधवन? वीडियो वायरल होते ही फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन्स","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करते दिखे आर माधवन? वीडियो वायरल होते ही फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:26 PM IST
सार
R Madhavan Look alike in Mumbai Local: अभिनेता आर माधवन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, एक तो उनके प्रोफेशनल काम को काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ वो अन्य कारणों की वजह से भी चर्चाओं में हैं।
विज्ञापन
आर माधवन
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया की दुनिया में रोज कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ, जिसमें मुंबई लोकल ट्रेन में सफर कर रहा एक शख्स बिल्कुल बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की तरह नजर आया। लोगों ने वीडियो देखते ही दोबारा स्क्रीन पर आंखें गड़ा दीं क्योंकि उसकी शक्ल, हेयरस्टाइल और मुस्कान- सब कुछ हूबहू ‘मैडी’ जैसा लग रहा था।
मुंबई लोकल में नजर आया आर माधवन का हमश्कल
इस वायरल क्लिप में एक शख्स मुंबई की भीड़भाड़ वाली लोकल में सीट पर आराम से बैठा दिखाई देता है। जैसे ही शख्स का चेहरा लोगों ने ध्यान से देखा- लोगों को फिल्म 3 इडियट्स का ‘फरहान’ आ जाएगा। इसके बाद लोगों ने तुरंत कमेंट सेक्शन में फिल्म के फरहान को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
फैंस ने दिए रिएक्शन्स
कई यूजर्स ने आर माधवन के हमश्कल को देखकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- लगता हूं अब्बू मान गए। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है बैग में कैमरा ही है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- शायद ये वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी ही देख रहा है।
आर. माधवन का करियर वर्कफ्रंट
आर. माधवन पिछले कुछ समय से लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने हुए हैं। हाल ही में वो अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ दे दे प्यार दे 2 में नजर आए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्थिर कमाई कर रही है और दर्शक माधवन के कॉमिक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। इसके बाद उनका अगला बड़ा प्रोजेक्ट धुरंधर है, जिसे आदित्य धर निर्देशित कर रहे हैं। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे सितारों से लैस यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। ट्रेलर के बाद फैंस में उत्सुकता और बढ़ गई है।
Trending Videos
मुंबई लोकल में नजर आया आर माधवन का हमश्कल
इस वायरल क्लिप में एक शख्स मुंबई की भीड़भाड़ वाली लोकल में सीट पर आराम से बैठा दिखाई देता है। जैसे ही शख्स का चेहरा लोगों ने ध्यान से देखा- लोगों को फिल्म 3 इडियट्स का ‘फरहान’ आ जाएगा। इसके बाद लोगों ने तुरंत कमेंट सेक्शन में फिल्म के फरहान को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
A post shared by Shaikh Sajjad Photography. (@saji.photography)
फैंस ने दिए रिएक्शन्स
कई यूजर्स ने आर माधवन के हमश्कल को देखकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- लगता हूं अब्बू मान गए। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है बैग में कैमरा ही है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- शायद ये वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी ही देख रहा है।
आर. माधवन का करियर वर्कफ्रंट
आर. माधवन पिछले कुछ समय से लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने हुए हैं। हाल ही में वो अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ दे दे प्यार दे 2 में नजर आए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्थिर कमाई कर रही है और दर्शक माधवन के कॉमिक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। इसके बाद उनका अगला बड़ा प्रोजेक्ट धुरंधर है, जिसे आदित्य धर निर्देशित कर रहे हैं। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे सितारों से लैस यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। ट्रेलर के बाद फैंस में उत्सुकता और बढ़ गई है।