सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   dhurandhar real vs reel characters analysis ranveer singh r madhavan akshaye khanna sanjay dutt arjun rampal

मेजर मोहित शर्मा के रोल में रणवीर तो चौधरी असलम बने संजू बाबा? 'धुरंधर' में किरदारों को लेकर लगीं अटकलें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 20 Nov 2025 05:04 PM IST
सार

Dhurandhar Reel Vs Real Roles: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर में आर माधन, संजय दत्त समेत तमाम दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं। ऐसे में दर्शक ये जानने के लिए बेताब है कि किसका किरदार असल जिदंगी में किसकी कहानी से लिया गया है।

विज्ञापन
dhurandhar real vs reel characters analysis ranveer singh r madhavan akshaye khanna sanjay dutt arjun rampal
Dhurandhar - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आदित्य धर द्वारा निर्देशित 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक, खतरनाक एक्शन और भारतीय एजेंसियों बनाम सीमा पार नेटवर्क के संघर्ष की झलक दिखाते ट्रेलर ने दर्शकों को किरदारों की ‘वास्तविक प्रेरणा’ खोजने पर मजबूर कर दिया है। मेकर्स ने भले ही कोई आधिकारिक घोषणा न की हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने थ्योरी बोर्ड लेकर बैठ गए हैं। किरदारों को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कौन क्या प्ले करने वाला है।

Trending Videos


रणवीर सिंह – मेजर मोहित शर्मा? (Wrath of God)
रणवीर सिंह को ट्रेलर में एक ऐसे अंडरकवर ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है, जिसकी आंखों में देशभक्ति की आग और चेहरे पर अपने मिशन के लिए अद्भुत दृढ़ता है। उनका किरदार पाकिस्तान में ऑपरेट करता दिखता है और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए किसी भी सीमा तक जाने वाला स्पेशल एजेंट लगता है। दर्शकों का मानना है कि यह किरदार अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित हो सकता है, जिन्होंने आतंकियों के बीच घुसपैठ कर कई ऑपरेशन्स को अंजाम दिया था। रणवीर की बॉडी लैंग्वेज और ट्रेलर में उनकी रहस्यमयी छवि ने इस थ्योरी को और मजबूत कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन




आर. माधवन – अजीत डोभाल? (Charioteer of Karma)
फिल्म में आर. माधवन ‘अजय सन्याल’ नाम के एक वरिष्ठ और रणनीति विशेषज्ञ रॉ अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। चश्मा, शांत स्वभाव और गहरी रणनीतिक सोच वाला यह किरदार भारत की इंटेलिजेंस मशीनरी का दिमाग लगता है। फैंस की राय है कि माधवन का रोल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और खुफिया तंत्र के बेहद अनुभवी अधिकारी अजीत डोभाल से मिलता-जुलता है। ट्रेलर में दिखाए गए कई दृश्य भारत की खुफिया रणनीतियों की ओर इशारा करते हैं, जिससे यह तुलना और प्रबल हो गई है।




अर्जुन रामपाल – इलियास कश्मीरी? (Angel of Death)
अर्जुन रामपाल को एक क्रूर पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ‘मेजर इक़बाल’ के रूप में दिखाया गया है, जो भारतीय सैनिकों पर अमानवीय अत्याचार करते हुए दिखाई देता है। उनका किरदार निर्दयी, हिंसक और गहरे कट्टरपंथ से प्रभावित दिखाया गया है। ज्यादातर लोग मान रहे हैं कि यह किरदार लंबे समय तक भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे आतंकी इलियास कश्मीरी से प्रेरित है। ट्रेलर में उनका खौफनाक रुतबा और आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ाव इस कनेक्शन को समर्थन देता है।



अक्षय खन्ना – रहमान डकैत? (Apex Predator)
अक्षय खन्ना फिल्म में एक ऐसे गैंगस्टर ‘रहमान डकैत’ के रूप में नजर आते हैं, जो अपराध से उठकर राजनीति में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है। उनका किरदार शांत लेकिन शातिर अंदाज वाला दिखाया गया है—नरमी के पीछे छिपी हुई निर्दयता इसकी खासियत है। दर्शकों का मानना है कि यह किरदार कुख्यात अपराधी रहमान डकैत (सद्दार अब्दुल रहमान बलोच) की कहानी से मिलता-जुलता है, जिसने पाकिस्तान में अपराध की दुनिया से राजनीति तक का सफर तय किया था।



संजय दत्त – चौधरी असलम? (The Jinn)
लोगों का कहना है कि संजय दत्त को एसपी चौधरी असलम के रूप में दिखाया गया है—धुआं उड़ाते हुए, बंदूकें थामे हुए और गैंग्स की धरपकड़ में बवंडर की तरह काम करते हुए। उनका किरदार ऐसा पुलिस अधिकारी है जो अपराधियों को सीधे चुनौती देता दिखता है। दर्शकों की थ्योरी है कि यह किरदार पाकिस्तान के प्रसिद्ध और बहादुर पुलिस अधिकारी चौधरी असलम खान से प्रेरित है, जिन्होंने कई गैंगस्टर्स के खिलाफ कठोर अभियान चलाए थे और बाद में एक हमले में शहीद हुए थे।



फिल्म की रिलीज
'धुरंधर' में सारा अर्जुन भी अहम भूमिका में हैं और यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर ने जो माहौल बनाया है, उससे साफ है कि यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बनने वाली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed