सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Mushfiqur Rahim Becomes 11th Batter to Score a Century in His 100th Test

100वां टेस्ट, 100 रन: बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बने दुनिया के 11वें खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मीरपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 20 Nov 2025 10:38 AM IST
सार

मुशफिकुर रहीम का यह शतक सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के सफर का एक ऐतिहासिक अध्याय है। उनकी बल्लेबाजी ने टीम को स्थिरता दी और उनके करियर की उपलब्धियों में एक और अनमोल रत्न जुड़ गया।

विज्ञापन
Mushfiqur Rahim Becomes 11th Batter to Score a Century in His 100th Test
मशुफिकुर रहीम - फोटो : Screengrab/Fancode
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने गुरुवार, 20 नवंबर को ढाका में इतिहास रच दिया। अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर वह टेस्ट क्रिकेट के सिर्फ 11वें खिलाड़ी बने जिन्होंने अपने शतकीय टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दर्शकों ने इस क्षण का जबरदस्त स्वागत किया।
Trending Videos

इस तरह पूरा किया शतक
दूसरे दिन की सुबह मुशफिकुर 99* के स्कोर के साथ मैदान पर उतरे। आयरलैंड ने शुरुआत सधी हुई गेंदबाजी से की, जहां जॉर्डन नील और मैथ्यू हम्फ्रीज लगातार सही लाइन-लेंथ पर गेंद डाल रहे थे। 91वें ओवर की पहली गेंद पर लिटन दास ने एक रन लेकर स्ट्राइक मुशफिकुर को सौंप दी। पूरे मैदान में रोमांच बढ़ गया।

तीसरी गेंद पर नील ने पैड पर एंगल किया हुआ फुलर बॉल फेंका जिसे मुशफिकुर ने शांति से स्क्वायर लेग की दिशा में खेल दिया और पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा। यह शतक उनकी धैर्य, अनुभव और क्लासिक बल्लेबाजी का प्रतीक था।
विज्ञापन
विज्ञापन

शामिल हुए टेस्ट क्रिकेट के एलीट क्लब में
मुशफिकुर अब उस चुनिंदा समूह में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़े। आइए लिस्ट देखते हैं-

100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी देश रन खिलाफ साल
कॉलिन
काउड्रे
इंग्लैंड 104 ऑस्ट्रेलिया 1968
जावेद
मियांदाद
पाकिस्तान 145 भारत 1989
गॉर्डन
ग्रीनिज
वेस्टइंडीज 149 इंग्लैंड 1990
एलेक
स्टीवर्ट
इंग्लैंड 105 वेस्टइंडीज 2000
इंजमाम-
उल-हक
पाकिस्तान 184 भारत 2005
रिकी
पॉन्टिंग
ऑस्ट्रेलिया 120, 143* द. अफ्रीका 2006
ग्रेम
स्मिथ
द. अफ्रीका 131 इंग्लैंड 2012
हाशिम
अमला
द. अफ्रीका 134 श्रीलंका 2017
जो रूट इंग्लैंड 218 भारत 2021
डेविड
वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया 200 द. अफ्रीका 2022
मुशफिकुर
रहीम
बांग्लादेश 100* आयरलैंड 2025

इन क्रिकेटरों ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर विशेष स्थान बनाया था और अब मुशफिकुर भी इस सूची में शामिल हो गए हैं।
 

बांग्लादेश मजबूत स्थिति में
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 292/4 से की थी। पहले दिन आयरलैंड के गेंदबाजों ने थोड़ी मुश्किलें जरूर खड़ी कीं, लेकिन एक बार मुशफिकुर सेट हो गए तो उन्होंने मैच पर पकड़ बनानी शुरू कर दी। उनका शतक इस मैच का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ और बांग्लादेश की पारी को मजबूत आधार मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed