{"_id":"691eb9ff509debf124095c50","slug":"ashes-2025-australia-announce-11-for-1st-test-weatherald-and-doggett-to-make-debuts-see-england-playing-11-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AUS vs ENG, Ashes: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 का एलान, वेदराल्ड-डॉगेट का डेब्यू, स्मिथ कप्तान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs ENG, Ashes: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 का एलान, वेदराल्ड-डॉगेट का डेब्यू, स्मिथ कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:19 PM IST
सार
डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक स्थायी ओपनर की खोज में था। अब चयनकर्ताओं ने जेक वेदराल्ड पर भरोसा जताया है, जो उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
विज्ञापन
डॉगेट
- फोटो : Australia Cricket Screengrab
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी में टीम दो नए चेहरों, जेक वेदराल्ड और ब्रेंडन डॉगेट को टेस्ट डेब्यू का मौका देगी। यह फैसला टीम मैनेजमेंट की नई आक्रामक रणनीति का संकेत माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड का सामना तेज और उछालभरी पिच पर करेगा।
Trending Videos
वेदराल्ड को ओपनिंग की बड़ी जिम्मेदारी
डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक स्थायी ओपनर की खोज में था। अब चयनकर्ताओं ने जेक वेदराल्ड पर भरोसा जताया है, जो उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। इससे स्टीव स्मिथ और टीम ने यह साफ संदेश दिया है कि वे एक विशेषज्ञ ओपनर को तरजीह देंगे, बजाय मार्नस लाबुशेन को ऊपर भेजने के। वेदराल्ड ख्वाजा के छठे ओपनिंग पार्टनर होंगे। वॉर्नर के जाने के बाद से यह स्लॉट लगातार बदला जा रहा है।
डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक स्थायी ओपनर की खोज में था। अब चयनकर्ताओं ने जेक वेदराल्ड पर भरोसा जताया है, जो उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। इससे स्टीव स्मिथ और टीम ने यह साफ संदेश दिया है कि वे एक विशेषज्ञ ओपनर को तरजीह देंगे, बजाय मार्नस लाबुशेन को ऊपर भेजने के। वेदराल्ड ख्वाजा के छठे ओपनिंग पार्टनर होंगे। वॉर्नर के जाने के बाद से यह स्लॉट लगातार बदला जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाबुशेन की वापसी, ग्रीन फिर नंबर छह पर
कैरिबियाई दौरे से बाहर रहे मार्नस लाबुशेन अपने पसंदीदा नंबर तीन पर वापस लौटेंगे। वहीं कैमरून ग्रीन को फिर से नंबर थह पर भेजा गया है, जिससे वह अपनी ऑलराउंड भूमिका अच्छे से निभा सकें। लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद ग्रीन ने गेंदबाजी वापस शुरू की है, लेकिन उन्हें टीम का भविष्य का नंबर चार माना जा रहा है। इस बदलाव का मतलब है कि लगातार सात टेस्ट खेलने वाले ब्यू वेबस्टर को प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ा।
कैरिबियाई दौरे से बाहर रहे मार्नस लाबुशेन अपने पसंदीदा नंबर तीन पर वापस लौटेंगे। वहीं कैमरून ग्रीन को फिर से नंबर थह पर भेजा गया है, जिससे वह अपनी ऑलराउंड भूमिका अच्छे से निभा सकें। लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद ग्रीन ने गेंदबाजी वापस शुरू की है, लेकिन उन्हें टीम का भविष्य का नंबर चार माना जा रहा है। इस बदलाव का मतलब है कि लगातार सात टेस्ट खेलने वाले ब्यू वेबस्टर को प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ा।
डॉगेट को मौका, हेजलवुड चोटिल
तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट का डेब्यू पहले से ही तय माना जा रहा था क्योंकि जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हैं। स्टार्क, लियोन और बोलैंड के साथ डॉगेट ऑस्ट्रेलिया की पेस यूनिट को नई गति देंगे। यह 2019 के बाद पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया एक ही टेस्ट में दो डेब्यू खिलाड़ी खिलाएगा।
तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट का डेब्यू पहले से ही तय माना जा रहा था क्योंकि जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हैं। स्टार्क, लियोन और बोलैंड के साथ डॉगेट ऑस्ट्रेलिया की पेस यूनिट को नई गति देंगे। यह 2019 के बाद पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया एक ही टेस्ट में दो डेब्यू खिलाड़ी खिलाएगा।
इंग्लैंड ने घोषित किया 12 सदस्यीय दल
इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड दोनों स्क्वॉड में शामिल हैं, जो तेज पर्थ पिच पर बड़ा खतरा बन सकते हैं। इंग्लैंड ने 12 सदस्यों के नाम का एलान किया था। ऐसे में गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड दोनों स्क्वॉड में शामिल हैं, जो तेज पर्थ पिच पर बड़ा खतरा बन सकते हैं। इंग्लैंड ने 12 सदस्यों के नाम का एलान किया था। ऐसे में गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग-11: जेक वेदराल्ड (डेब्यू), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट (डेब्यू)।
इंग्लैंड 12-सदस्यीय स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड।
इंग्लैंड 12-सदस्यीय स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड।