{"_id":"691db53c97c208a8c3047a1b","slug":"india-a-vs-south-africa-a-3rd-unofficial-odi-match-highlights-and-results-niranjan-shah-stadium-rajkot-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND A vs SA A: बदोनी-ईशान की मेहनत पर फिरा पानी, द. अफ्रीका ए ने जीता तीसरा मैच, भारत ए ने अपने नाम की सीरीज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND A vs SA A: बदोनी-ईशान की मेहनत पर फिरा पानी, द. अफ्रीका ए ने जीता तीसरा मैच, भारत ए ने अपने नाम की सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 19 Nov 2025 05:47 PM IST
सार
दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लहुआन ड्रि प्रिटोरियस और रिवाल्डो मूनासामी के शतकों की मदद से 50 ओवर में छह विकेट पर 325 रन बनाए। जवाब में भारतीय ए टीम 49.1 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हो गई।
विज्ञापन
ऋतुराज गायकवाड़
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
आयुष बदोनी और ईशान किशन के अर्धशतकों के बावजूद भारत ए को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे अनौपचारिक वनडे मुकाबले में 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लहुआन ड्रि प्रिटोरियस और रिवाल्डो मूनासामी के शतकों की मदद से 50 ओवर में छह विकेट पर 325 रन बनाए। जवाब में भारतीय ए टीम 49.1 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने पहले दो वनडे जीते थे जिससे टीम तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही।
ईशान-बदोनी के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने चार विकेट 82 रन पर ही गंवा दिए। इसके बाद ईशान किशन और आयुष बदोनी ने मोर्चा संभाला और एक अच्छी साझेदारी निभाई। ईशान हालांकि, 53 रन बनाकर आउट हो गए जिस कारण यह साझेदारी टूट गई। फिर बदोनी भी 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे जिसके बाद भारत ए की आखिरी उम्मीद भी टूट गई।
प्रटोरियस-मूनासामी के बीच 241 रनों की साझेदारी
इससे पहले, भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन प्रिटोरियस और मूनासामी ने पहले विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी कर भारतीय कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया। प्रिटोरियस ने 98 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 123 रन बनाए, जबकि मूनासामी ने 130 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों के सहारे 107 रनों की पारी खेली। भारत ए के लिए खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए।
Trending Videos
ईशान-बदोनी के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने चार विकेट 82 रन पर ही गंवा दिए। इसके बाद ईशान किशन और आयुष बदोनी ने मोर्चा संभाला और एक अच्छी साझेदारी निभाई। ईशान हालांकि, 53 रन बनाकर आउट हो गए जिस कारण यह साझेदारी टूट गई। फिर बदोनी भी 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे जिसके बाद भारत ए की आखिरी उम्मीद भी टूट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रटोरियस-मूनासामी के बीच 241 रनों की साझेदारी
इससे पहले, भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन प्रिटोरियस और मूनासामी ने पहले विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी कर भारतीय कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया। प्रिटोरियस ने 98 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 123 रन बनाए, जबकि मूनासामी ने 130 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों के सहारे 107 रनों की पारी खेली। भारत ए के लिए खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए।