सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sikandar Raza’s Brilliant Reply Leaves Pakistani Reporter Stumped During Asia Ranking Question

Video: एशिया की नंबर-दो टीम कौन? सवाल पर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा का पाकिस्तानी पत्रकार को करारा जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 19 Nov 2025 04:14 PM IST
सार

एशियाई क्रिकेट की रैंकिंग को लेकर चल रही बहस पर सिकंदर रजा ने जिस समझदारी और सादगी से जवाब दिया, उसने यह दिखा दिया कि एक कप्तान का ध्यान सिर्फ अपनी टीम और उसके प्रदर्शन पर होना चाहिए और बाकी किसी भी ट्रेंडिंग बहस का उस पर असर नहीं पड़ता।

विज्ञापन
Sikandar Raza’s Brilliant Reply Leaves Pakistani Reporter Stumped During Asia Ranking Question
सिकंदर रजा - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें इस समय टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेल रही हैं। सीरीज की शुरुआत से पहले जिम्बाब्वे कप्तान सिकंदर रज़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, जहां उनसे एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसने खिलाड़ियों और फैन्स के बीच हाल ही में खूब बहस छेड़ी थी। लेकिन रजा ने जिस अंदाज में जवाब दिया, उसने ना सिर्फ रिपोर्टर को चुप करा दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी।
Trending Videos

एशिया की दूसरी बेस्ट टीम वाली बहस
2025 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान ने खुद को एशिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम बताकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। इस बयान के बाद पाकिस्तान के फैन्स खासे नाराज़ हुए और बहस सोशल मीडिया पर जोड़ पकड़ने लगी। इसी बहस से जुड़ा सवाल रजा से भी पूछा गया। रिपोर्टर ने पूछा, 'एशिया में कौन-सी टीम बेस्ट है और कौन-सी दूसरी बेस्ट? आपकी ईमानदार राय चाहिए। क्या यह त्रिकोणीय सीरीज एशिया की दूसरी बेस्ट टीम के खिलाफ है?'
विज्ञापन
विज्ञापन

रजा ने दिया मास्टरक्लास जवाब
सवाल सुनकर रजा मुस्कुराए और बड़ा साफ जवाब दिया। वह बोले, 'मैं इस समय अपनी नेशनल जर्सी में हूं, इसलिए बस इतना कहूंगा कि जिम्बाब्वे अफ्रीका की दूसरी सबसे अच्छी टीम है। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि एशिया में कौन पहली, दूसरी या तीसरी टीम है। यह जिम्बाब्वे की प्रेस कॉन्फ्रेंस है, इसलिए मैं अपनी टीम की बात करूंगा।'

इसके बाद उन्होंने आगे कहा, 'हम अफ्रीका की सबसे बेस्ट टीम को चुनौती देना चाहते हैं। एशियाई टीम कौन सी नंबर-दो या नंबर-तीन है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं।' रजा का यह जवाब सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया और फैन्स ने इसे सबसे स्मार्ट रिप्लाई बताया। दरअसल, भारत को एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम माना जाता है। वहीं, श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इस बात को लेकर बहस रहती है कि दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी है। कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने हाल फिलहाल के फॉर्म को देखते हुए अफगानिस्तान को दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम बताया था। इसी बात को लेकर पाकिस्तानी फैंस बहस करते रहते हैं। अब रजा ने भी पाकिस्तान को ठेंगा दिखाया है।

मैच में पाकिस्तान ने दर्ज की जीत
त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में हालांकि पाकिस्तान ने जीत दर्ज की। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। हालांकि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सिर्फ तीन गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, जिसने फैन्स को चौंका दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed