Video: एशिया की नंबर-दो टीम कौन? सवाल पर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा का पाकिस्तानी पत्रकार को करारा जवाब
एशियाई क्रिकेट की रैंकिंग को लेकर चल रही बहस पर सिकंदर रजा ने जिस समझदारी और सादगी से जवाब दिया, उसने यह दिखा दिया कि एक कप्तान का ध्यान सिर्फ अपनी टीम और उसके प्रदर्शन पर होना चाहिए और बाकी किसी भी ट्रेंडिंग बहस का उस पर असर नहीं पड़ता।
विस्तार
2025 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान ने खुद को एशिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम बताकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। इस बयान के बाद पाकिस्तान के फैन्स खासे नाराज़ हुए और बहस सोशल मीडिया पर जोड़ पकड़ने लगी। इसी बहस से जुड़ा सवाल रजा से भी पूछा गया। रिपोर्टर ने पूछा, 'एशिया में कौन-सी टीम बेस्ट है और कौन-सी दूसरी बेस्ट? आपकी ईमानदार राय चाहिए। क्या यह त्रिकोणीय सीरीज एशिया की दूसरी बेस्ट टीम के खिलाफ है?'
सवाल सुनकर रजा मुस्कुराए और बड़ा साफ जवाब दिया। वह बोले, 'मैं इस समय अपनी नेशनल जर्सी में हूं, इसलिए बस इतना कहूंगा कि जिम्बाब्वे अफ्रीका की दूसरी सबसे अच्छी टीम है। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि एशिया में कौन पहली, दूसरी या तीसरी टीम है। यह जिम्बाब्वे की प्रेस कॉन्फ्रेंस है, इसलिए मैं अपनी टीम की बात करूंगा।'
इसके बाद उन्होंने आगे कहा, 'हम अफ्रीका की सबसे बेस्ट टीम को चुनौती देना चाहते हैं। एशियाई टीम कौन सी नंबर-दो या नंबर-तीन है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं।' रजा का यह जवाब सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया और फैन्स ने इसे सबसे स्मार्ट रिप्लाई बताया। दरअसल, भारत को एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम माना जाता है। वहीं, श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इस बात को लेकर बहस रहती है कि दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी है। कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने हाल फिलहाल के फॉर्म को देखते हुए अफगानिस्तान को दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम बताया था। इसी बात को लेकर पाकिस्तानी फैंस बहस करते रहते हैं। अब रजा ने भी पाकिस्तान को ठेंगा दिखाया है।
🚨🚨 Sikandar Raza humiliated Pakistan on asking who is Asia's 2nd best team😭😭
— Rajiv (@Rajiv1841) November 18, 2025
"All I would tell you, zimbabwe is the 2nd best team in africa & I don't give F about who is 1st or 2nd best team in asia(chuckles).
It might be an upset for you as I can read the room, you people… pic.twitter.com/4GW1Y5iohZ
त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में हालांकि पाकिस्तान ने जीत दर्ज की। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। हालांकि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सिर्फ तीन गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, जिसने फैन्स को चौंका दिया।