सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ranji Trophy Chaos: Manipur Batter Given Out for 'Hitting the Ball Twice', Ashwin Questions Decision

Ranji Trophy: मणिपुर का बल्लेबाजको अनोखे नियम पर आउट, अश्विन बोल- ऐसा तो सिर्फ गली क्रिकेट में होता है!

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 19 Nov 2025 02:58 PM IST
सार

मैच में मेघालय के लेफ्ट-आर्म स्पिनर आर्यन बोरा की गेंद को अजय सिंह ने रक्षात्मक अंदाज में खेला। लेकिन गेंद बैट पर लगकर दोबारा स्टंप्स की ओर लुढ़कने लगी। स्टंप्स बचाने के लिए उन्होंने अपने बैट से गेंद को दूसरी बार रोक दिया।

विज्ञापन
Ranji Trophy Chaos: Manipur Batter Given Out for 'Hitting the Ball Twice', Ashwin Questions Decision
अश्विन - फोटो : CSK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणजी ट्रॉफी में मंगलवार को एक ऐसा दुर्लभ और हैरान कर देने वाला आउट देखने को मिला, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों को चौंका दिया। मणिपुर के बल्लेबाज लामाबम अजय सिंह को हिट द बॉल ट्वाइस यानी गेंद दो बार मारने के नियम के तहत आउट दिया गया, एक ऐसा फैसला जो घरेलू क्रिकेट में शायद ही कभी देखने को मिलता है।
Trending Videos

कैसे हुआ विवादित आउट?
मैच में मेघालय के लेफ्ट-आर्म स्पिनर आर्यन बोरा की गेंद को अजय सिंह ने रक्षात्मक अंदाज में खेला। लेकिन गेंद बैट पर लगकर दोबारा स्टंप्स की ओर लुढ़कने लगी। स्टंप्स बचाने के लिए उन्होंने अपने बैट से गेंद को दूसरी बार रोक दिया। मैच अधिकारियों के अनुसार, 'वह पैड से गेंद को रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने बैट का इस्तेमाल किया, इसलिए उन्हें तुरंत हिट द बॉल ट्वाइस आउट दे दिया गया।' मेघालय की अपील के बाद अजय बिना विरोध किए पवेलियन लौट गए। एक अधिकारी ने कहा, 'जैसे ही मेघालय ने अपील की, बल्लेबाज खुद ही चलता बना।'
विज्ञापन
विज्ञापन

अश्विन ने भी सुनाया अपना गली क्रिकेट किस्सा
इस घटना पर भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने मजेदार प्रतिक्रिया दी और बताया कि वह भी इसी नियम पर कभी आउट हो चुके हैं, लेकिन गली क्रिकेट में। अश्विन ने लिखा, 'मैं गली क्रिकेट में इसी दुर्लभ अपराध के लिए आउट हो गया। पहला शॉट डिफेंड, दूसरा घबराकर स्टंप बचाने के लिए बल्ले से मारा और फिर पूरी गली ने जोर से चिल्लाया आउट।'

अश्विन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आउट नियम की गलत व्याख्या थी। उन्होंने कहा, 'रणजी में लामाबम सिंह को हिट द बॉल ट्वाइस दिया गया। लेकिन कानून कहता है कि यदि बल्लेबाज स्टंप बचाने के लिए गेंद दूसरी बार मारता है, तो वह आउट नहीं है।'

क्या कहता है क्रिकेट का नियम?
एमसीसी के नियम 34 के अनुसार बल्लेबाज तभी आउट होता है जब वह गेंद को जानबूझकर दूसरी बार मारता है और यह मारना स्टंप बचाने के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए हो। अगर दूसरी बार मारने का मकसद सिर्फ विकेट बचाना है, तो बल्लेबाज नॉट आउट माना जाता है। ऐसे में फैसला गलत था या सही, इसपर बहस जारी है, क्योंकि मणिपुर टीम ने अपील नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed