सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former India captain Rohit Sharma has lost the No.1 spot in the latest ICC ODI batting rankings check list

ICC Ranking: रोहित शर्मा ने गंवाया शीर्ष स्थान, न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 19 Nov 2025 03:28 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित 50 ओवर के प्रारूप में शीर्ष बल्लेबाज बन गए थे, लेकिन आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में रोहित दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

विज्ञापन
Former India captain Rohit Sharma has lost the No.1 spot in the latest ICC ODI batting rankings check list
रोहित शर्मा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान का ताज गंवा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित 50 ओवर के प्रारूप में शीर्ष बल्लेबाज बन गए थे, लेकिन आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में रोहित दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की मदद से वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।
Trending Videos

शीर्ष स्थान हासिल करने वाले कीवी टीम के दूसरे बल्लेबाज
मिचेल ने सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगाया था जिस कारण वह रोहित को पीछे छोड़ने में सफल रहे। मिचेल न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं जो वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान तक पहुंचे हैं। इससे पहले 1979 में कीवी टीम की ओर से ग्लेन टर्नर वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने थे। मार्टिन क्रोव, एंड्रयू जोन्स, रोजर तवोसे, नाथन एश्ले, कैन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर शीर्ष पांच तक पहुंचे हैं, लेकिन कभी नंबर एक स्थान हासिल नहीं कर पाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

मिचेल के वर्तमान में 782 रेटिंग अंक हैं जो रोहित से एक अंक अधिक है। रोहित लगभग तीन हफ्ते तक शीर्ष पर रहे। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान भी एक स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर आ गए। भारत के शुभमन गिल (चौथे), विराट कोहली (पांचवें) और श्रेयस अय्यर (आठवें) शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी बड़ी सफलता मिली है। मोहम्मद रिजवान (पांच स्थान ऊपर 22वें स्थान पर) और फखर जमां (पांच स्थान ऊपर 26वें स्थान पर) की रैंकिंग में सुधार हुआ है।

पाकिस्तान ने अपने एशियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर अबरार अहमद (11 स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर) और तेज गेंदबाज हारिस राऊफ (पांच स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर) को वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है जिसमें अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर हैं।

बावुमा टेस्ट रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पांच में पहुंचे
इस बीच कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के समापन के बाद दोनों टीम के कई खिलाड़ियों की बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार हुआ है। मैच की दूसरी पारी में 55 रन बनाकर नाबाद रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा अपने करियर में पहली बार शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं। इसी मैच के दौरान चोटिल होने के बावजूद भारतीय कप्तान शुभमन गिल दो स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर हैं।

बुमराह शीर्ष पर बरकरार
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट में छह विकेट लेकर नंबर एक टेस्ट गेंदबाज का स्थान बरकरार रखा है। उनके साथी कुलदीप यादव (दो स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर) और रविंद्र जडेजा (चार स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर) की गेंदबाजी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन (एक स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर) और साइमन हार्मर (20 स्थान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर) भी भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद टेस्ट गेंदबाजों की सूची में आगे बढ़े हैं। यानसेन टेस्ट ऑलराउंडर की नवीनतम रैंकिंग में भी एक स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed