{"_id":"691d7cedf67cd0ab9d0d3d22","slug":"ind-vs-sa-shubman-gill-to-travel-with-team-to-guwahati-participation-in-2nd-test-remains-uncertain-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गुवाहाटी टेस्ट से पहले बड़ा सवाल: कप्तान शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? बीसीसीआई ने दिया अपडेट, सुनाई राहत की खबर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
गुवाहाटी टेस्ट से पहले बड़ा सवाल: कप्तान शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? बीसीसीआई ने दिया अपडेट, सुनाई राहत की खबर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:46 PM IST
सार
शुभमन गिल के खेलने की संभावना बेहद कम दिख रही है, इसलिए सेलेक्टर्स ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आंध्र प्रदेश के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की चल रही सीरीज से तुरंत हटा दिया गया है और वह कोलकाता पहुंच चुके हैं।
विज्ञापन
शुभमन गिल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी राहत और उतनी ही बड़ी चिंता दोनों एक साथ मिली हैं। कप्तान शुभमन गिल अपनी गर्दन की चोट के बावजूद गुवाहाटी के लिए टीम के साथ रवाना होंगे, लेकिन यह अभी भी साफ नहीं है कि वह मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं। बीसीसीआई ने बुधवार को इस बात की आधिकारिक पुष्टि की।
Trending Videos
चोट के बाद भी टीम के साथ यात्रा करेंगे गिल
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल गंभीर गर्दन दर्द के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और बाद में उन्हें अस्पताल भी ले जाना पड़ा था। भारत वह मुकाबला 30 रन से हार गया और गिल की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता और बढ़ा दी।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बयान जारी करते हुए कहा, 'शुभमन को उपचार से काफी राहत मिल रही है और वह 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होंगे। उनकी स्थिति पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखेगी और दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा।' गुवाहाटी में 22 नवंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू होना है और टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। ऐसे में कप्तान गिल का खेलना बेहद अहम होगा, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में उनकी उपलब्धता बेहद संदिग्ध मानी जा रही है।
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल गंभीर गर्दन दर्द के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और बाद में उन्हें अस्पताल भी ले जाना पड़ा था। भारत वह मुकाबला 30 रन से हार गया और गिल की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता और बढ़ा दी।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बयान जारी करते हुए कहा, 'शुभमन को उपचार से काफी राहत मिल रही है और वह 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होंगे। उनकी स्थिति पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखेगी और दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा।' गुवाहाटी में 22 नवंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू होना है और टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। ऐसे में कप्तान गिल का खेलना बेहद अहम होगा, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में उनकी उपलब्धता बेहद संदिग्ध मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेड्डी को बुलाया गया, गिल के बैकअप
शुभमन गिल के खेलने की संभावना बेहद कम दिख रही है, इसलिए सेलेक्टर्स ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आंध्र प्रदेश के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की चल रही सीरीज से तुरंत हटा दिया गया है और वह कोलकाता पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि रेड्डी मंगलवार के नेट सत्र में शामिल नहीं हुए, लेकिन वह टीम के साथ जुड़े रहेंगे ताकि गिल के अंतिम निर्णय के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सके।
रेड्डी न सिर्फ दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, बल्कि हाल ही में घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं की नजर में आए हैं। उनका टेस्ट करियर भले अभी शुरुआत के दौर में है, लेकिन यदि गिल बाहर होते हैं तो वह गुवाहाटी में खेलते दिख सकते हैं।
शुभमन गिल के खेलने की संभावना बेहद कम दिख रही है, इसलिए सेलेक्टर्स ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आंध्र प्रदेश के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की चल रही सीरीज से तुरंत हटा दिया गया है और वह कोलकाता पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि रेड्डी मंगलवार के नेट सत्र में शामिल नहीं हुए, लेकिन वह टीम के साथ जुड़े रहेंगे ताकि गिल के अंतिम निर्णय के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सके।
रेड्डी न सिर्फ दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, बल्कि हाल ही में घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं की नजर में आए हैं। उनका टेस्ट करियर भले अभी शुरुआत के दौर में है, लेकिन यदि गिल बाहर होते हैं तो वह गुवाहाटी में खेलते दिख सकते हैं।
भारत की बल्लेबाजी पर बढ़ा दबाव
गिल की फिटनेस को लेकर सस्पेंस ने टीम इंडिया के बैटिंग कॉम्बिनेशन में बड़ी अनिश्चितता पैदा कर दी है। पहले टेस्ट में शीर्ष क्रम के संघर्ष को देखते हुए गुवाहाटी में गिल की जगह भरना आसान नहीं होगा। ऐसे में देश की निगाहें मेडिकल रिपोर्ट और टीम मैनेजमेंट के अगले फैसले पर टिकी रहेंगी।
गिल की फिटनेस को लेकर सस्पेंस ने टीम इंडिया के बैटिंग कॉम्बिनेशन में बड़ी अनिश्चितता पैदा कर दी है। पहले टेस्ट में शीर्ष क्रम के संघर्ष को देखते हुए गुवाहाटी में गिल की जगह भरना आसान नहीं होगा। ऐसे में देश की निगाहें मेडिकल रिपोर्ट और टीम मैनेजमेंट के अगले फैसले पर टिकी रहेंगी।