सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sourav Ganguly Backs Gautam Gambhir Amid Pitch Controversy After India’s Test Defeat

Ganguly on Gambhir: क्या गंभीर को टेस्ट में कोच पद से हटा देना चाहिए? गांगुली ने दिया चौंकाने वाला जवाब, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 19 Nov 2025 11:54 AM IST
सार

कोलकाता में मिली इस हार ने गंभीर पर दबाव जरूर बढ़ा दिया है, खासकर भारत के घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए। लेकिन गांगुली का रुख बेहद स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि कोच को हटाने की कोई जरूरत नहीं है और टीम प्रबंधन पर पूरा भरोसा बनाए रखना चाहिए।

विज्ञापन
Sourav Ganguly Backs Gautam Gambhir Amid Pitch Controversy After India’s Test Defeat
गांगुली का गंभीर पर बयान - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में मिली 30 रन की हार के बाद ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय टीम एक बल्लेबाज कम लेकर उतरी और उसी पिच पर पहले ही दिन से तेज उछाल और अनियमित टर्न दिखना शुरू हो गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर फैंस ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल खड़े किए। साथ ही गंभीर को टेस्ट कोच के पद से हटा देने की भी मांग उठी।
Trending Videos

अब इस मामले पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और CAB प्रमुख सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने गंभीर को हटाने की मांग पर जवाब दिया है। गांगुली ने कहा, 'गौतम गंभीर को हटाने का कोई सवाल ही नहीं है। इंग्लैंड में उन्होंने और शुभमन गिल ने बेहतरीन काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे भारत में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन

Sourav Ganguly Backs Gautam Gambhir Amid Pitch Controversy After India’s Test Defeat
गांगुली ने गंभीर का समर्थन किया है - फोटो : PTI
पिच विवाद पर गांगुली ने किया बड़ा खुलासा
सबसे बड़ी चर्चा इस बात पर रही कि आखिर ईडन गार्डन्स की पिच ऐसी क्यों तैयार हुई? क्या गांगुली से कोई सलाह ली गई थी? इस सवाल पर उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए  दो-टूक जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, मैं इसमें बिल्कुल शामिल नहीं होता। बीसीसीआई के क्यूरेटर टेस्ट मैच से चार दिन पहले विकेट का पूरा काम संभाल लेते हैं। हमारी अपनी क्यूरेटर टीम भी है, लेकिन अनुरोध भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से आते हैं और उन्हीं के अनुरोध के अनुसार पिच बनाई जाती है।'

गांगुली ने यह भी माना कि यह पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त नहीं थी। उन्होंने कहा, 'पिच बिल्कुल अच्छी नहीं थी। टॉप-ऑर्डर और मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज इससे बेहतर विकेट डिजर्व करते हैं। ईडन में तीन दिनों तक पूरा स्टेडियम भरा रहा, ऐसे में टीम को अच्छी सतह पर खेलना चाहिए था।'

क्यूरेटर ने भी गंभीर की मांग को माना
ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने भी स्पष्ट किया कि पिच टीम प्रबंधन की मांग पर ही तैयार की गई थी। उन्होंने कहा, 'हम हमेशा टीम और कोच की मांग के अनुसार पिच तैयार करते हैं। और इसी अनुरोध के अनुसार वही पिच बनाई गई थी जो कोच गौतम गंभीर चाहते थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed