06:16 PM, 18-Nov-2025
IND A vs OMA A Live Score: ग्रुप बी की अंक तालिका का हाल
हार के बाद भारत ए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान के चार अंक हो चुके हैं और वह पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। भारत और ओमान दोनों के पास 2-2 अंक हैं। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ओमान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मंगलवार को खेले जाने वाले मैच में जो टीम जीतेगी, वही पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। इसके अलावा भारत को सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि बेहतर नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा, ताकि सेमीफाइनल का ड्रॉ उनके पक्ष में रहे। ग्रुप बी से संयुक्त अरब अमीरात का सफर पहले ही समाप्त हो चुका है, अब उन्हें मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला खेलना है।
05:29 PM, 18-Nov-2025
IND A vs OMA A Live Score: पाकिस्तान के खिलाफ 136 पर ढेर हुई भारत ए टीम
यूएई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी की तूफानी 42 गेंदों की 144 रन की पारी के बाद भारतीय बल्लेबाजों से फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। मैच की शुरुआत भी अच्छी रही, वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर ने टीम को मजबूत आधार दिया। लेकिन नौवें और 10वें ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होते ही भारत की पारी बिखर गई। टीम अचानक 136 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज माज सदाकत ने नाबाद 79 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। भारत के तेज गेंदबाज न शुरुआत में झटके दे सके और न ही रन रोक पाए।
05:26 PM, 18-Nov-2025
IND A vs OMA A Live Score: सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ए ने भारत ए को आठ विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही जितेश शर्मा की अगुआई वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान ने 137 रन के लक्ष्य को मात्र 13.2 ओवर में हासिल कर न सिर्फ मैच जीता, बल्कि सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली।
05:19 PM, 18-Nov-2025
IND A vs OMA A Live Score: करो या मरो मैच में उतरेगा भारत, PAK से मिली हार भुलाकर ओमान पर दर्ज करनी होगी जीत
India A vs Oman A Live Cricket Score Updates : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और ओमान के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का अहम मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान पर मिली हार भुलाकर भारतीय टीम इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी।