सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India-Pakistan Players Break No-Handshake Trend at Women’s Blind T20 World Cup

महिला T20 विश्वकप फॉर द ब्लाइंड: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिखी खेलभावना, खिलाड़ियों ने मैच के बाद मिलाया हाथ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 18 Nov 2025 08:42 AM IST
सार

दोनों टीमें एक ही बस से स्टेडियम पहुंचीं और मैच के बाद भी एक-दूसरे को बधाई दी। पाकिस्तान की कप्तान निमरा रफीक ने भारत की जीत स्वीकार की, जबकि भारत की कप्तान दीपिका टी.सी. ने पाकिस्तान की मेहनत की सराहना की।

विज्ञापन
India-Pakistan Players Break No-Handshake Trend at Women’s Blind T20 World Cup
हाथ मिलाते भारत पाकिस्तान के खिलाड़ी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला टी20 विश्व कप फॉर द ब्लाइंड में 16 नवंबर को भारत और पाकिस्तान की खिलाड़ी मैदान पर भिड़ीं, लेकिन मैच के बाद उन्होंने जो किया, उसने सभी का ध्यान खींच लिया। श्रीलंका के कटुनायके स्थित बीओआई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। यह इसलिए खास रहा क्योंकि हाल के महीनों में दोनों देशों के बीच कई टूर्नामेंट्स में नो-हैंडशेक पॉलिसी चल रही थी।
Trending Videos


एशिया कप से शुरू हुआ यह ट्रेंड पुरुष टीमों तक पहुंचा था, जहां सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया और सलमान आगा की पाकिस्तान टीम ने भी हैंडशेक नहीं किया था। यही सिलसिला महिला वर्ल्ड कप और राइजिंग स्टार्स एशिया कप तक जारी रहा, लेकिन इस मैच ने उस दूरी को पलों में मिटा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार, दोनों टीमें एक ही बस से स्टेडियम पहुंचीं और मैच के बाद भी एक-दूसरे को बधाई दी। पाकिस्तान की कप्तान निमरा रफीक ने भारत की जीत स्वीकार की, जबकि भारत की कप्तान दीपिका टी.सी. ने पाकिस्तान की मेहनत की सराहना की।


मैदान पर भारत का दबदबा
मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह मात दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 135/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने यह लक्ष्य महज 10.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओपनर दीपिका टी.सी. ने 21 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि अनेखा देवी ने 34 गेंदों पर 64 रन* की शानदार पारी खेली। दोनों का स्ट्राइक रेट क्रमशः 214.29 और 188.24 रहा। पाकिस्तान की 12 एक्स्ट्रा रन की गलती उनकी मुश्किल बढ़ाती चली गई।

भारत का दमदार अभियान जारी
2025 महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक लाजवाब रहा है। श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीता था। मेजबान टीम को सिर्फ 41 पर रोककर भारतीय टीम ने महज तीन ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। कप्तान दीपिका के 91 और फुला सारेन के नाबाद 54 रन की मदद से भारत ने 20 ओवर में 292/4 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया मात्र 57 पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 209 रन की विशाल जीत हासिल की। पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत ने अपनी जीत की लय बरकरार रखी और लगातार पांचवीं जीत हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed