Tri-Series: तबियत खराब या कुछ और? पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज से पहले श्रीलंका के दो खिलाड़ी स्वदेश लौटे
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो स्वदेश लौटेंगे।
विस्तार
एसएलसी ने बयान में कहा कि असलंका के स्वदेश लौटने के बाद दसुन शनाका को त्रिकोणीय सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को टीम में शामिल किया गया है।एसएलसी ने 'एक्स' पर लिखा, 'दो खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं। कप्तान चरित असलंका और तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो। दोनों ही बीमारी हैं और स्वदेश लौटेंगे। दोनों खिलाड़ी श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।'
बोर्ड ने बीमारी की प्रकृति के बारे में विस्तार से नहीं बताया। एसएलसी ने कहा कि दोनों को वापस बुलाया गया है जिससे कि व्यस्त सत्र से पहले उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके। बयान के अनुसार, 'यह एहतियाती फैसला यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें उचित देखभाल मिले और भविष्य के मुकाबलों से पहले उन्हें ठीक होने के लिए पर्याप्त समय मिले।'
Sri Lanka Tour of Pakistan 2025 #PAKvSL
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 17, 2025
▫️ Two Players Returning Home
Captain Charith Asalanka and fast bowler Asitha Fernando, both suffering from illness, will return home.
The two players will not take part in the upcoming tri-series featuring Sri Lanka, Pakistan, and… pic.twitter.com/71Z3RVQPQW
असलंका और फर्नांडो के अचानक स्वदेश लौटने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। हाल ही में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुए एक घातक आत्मघाती विस्फोटक हमले के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए घर लौटने की इच्छा जताई थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने उन्हें कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया जिसके बाद मेहमान टीम ने वहीं रुकने का फैसला किया।