{"_id":"691bed6a52ccbbb0af0eb0ad","slug":"pitch-row-erupts-curator-s-claim-gavaskar-s-rebuke-and-kaif-s-allegations-put-gautam-gambhir-under-fire-2025-11-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ईडन गार्डन्स पिच पर घिरा टीम मैनेजमेंट: क्यूरेटर के बयान से बढ़ी हलचल, गावस्कर-कैफ ने कोच गंभीर पर साधा निशाना","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ईडन गार्डन्स पिच पर घिरा टीम मैनेजमेंट: क्यूरेटर के बयान से बढ़ी हलचल, गावस्कर-कैफ ने कोच गंभीर पर साधा निशाना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:32 AM IST
सार
टेस्ट मैच के बाद जब आलोचना का माहौल गर्म हुआ, तो ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने पहली बार अपनी बात खुलकर रखी। वहीं, गावस्कर और कैफ ने भी गंभीर को लेकर बयान दिया है। आइए जानते हैं...
विज्ञापन
गावस्कर और कैफ ने सवाल खड़े किए हैं
- फोटो : ANI
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खत्म हुए पहले टेस्ट ने भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा भूचाल ला दिया है। 124 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 93 पर ऑल आउट हुई और महज तीन दिनों में मैच हार गई। इस प्रदर्शन ने नए विवाद को जन्म दिया। भारतीय टीम की यह पिछले 13 महीने में घर पर टेस्ट में चौथी हार रही। इससे खिलाड़ियों से लेकर टीम मैनेजमेंट की रणनीति तक पर सवाल उठे। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद पिच को लेकर बयान दिया था और इसने ईडन गार्डन्स को सवालों के कटघरे में ला खड़ा किया। इस पर अब पिच क्यूरेटर का बयान सामने आया है। इसके अलावा सुनील गावस्कर और मोहम्मद कैफ ने भी गंभीर पर निशाना साधा है।
Trending Videos
ईडन गार्डन्स पिच पर विवाद
- फोटो : ANI/PTI
क्यूरेटर की चुप्पी टूटी
टेस्ट मैच के बाद जब आलोचना का माहौल गर्म हुआ, तो ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने पहली बार अपनी बात खुलकर रखी। उनका कहना था, 'यह पिच बिल्कुल खराब नहीं थी। मैं टेस्ट पिच तैयार करना जानता हूं और मैंने वही किया जिसकी मुझे निर्देश दिए गए थे।' मुखर्जी ने साफ किया कि उन्होंने अपनी ओर से कोई मनमानी नहीं की, बल्कि टीम मैनेजमेंट के निर्देशों के अनुसार ही सतह तैयार की। यह बयान आते ही क्रिकेट जगत में चर्चा तेज हो गई कि आखिर किसके आदेश पर यह टर्निंग, अनिश्चित और असमान बाउंस वाली पिच तैयार की गई थी? जब गंभीर ने मैच के बाद कहा कि 'विकेट में कोई डेमन नहीं थे' और बल्लेबाजों पर दबाव संभालने की कमी का आरोप लगाया, तो क्यूरेटर की बात और गंभीर की मांगों का मेल एक नई बहस को जन्म दे गया।
टेस्ट मैच के बाद जब आलोचना का माहौल गर्म हुआ, तो ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने पहली बार अपनी बात खुलकर रखी। उनका कहना था, 'यह पिच बिल्कुल खराब नहीं थी। मैं टेस्ट पिच तैयार करना जानता हूं और मैंने वही किया जिसकी मुझे निर्देश दिए गए थे।' मुखर्जी ने साफ किया कि उन्होंने अपनी ओर से कोई मनमानी नहीं की, बल्कि टीम मैनेजमेंट के निर्देशों के अनुसार ही सतह तैयार की। यह बयान आते ही क्रिकेट जगत में चर्चा तेज हो गई कि आखिर किसके आदेश पर यह टर्निंग, अनिश्चित और असमान बाउंस वाली पिच तैयार की गई थी? जब गंभीर ने मैच के बाद कहा कि 'विकेट में कोई डेमन नहीं थे' और बल्लेबाजों पर दबाव संभालने की कमी का आरोप लगाया, तो क्यूरेटर की बात और गंभीर की मांगों का मेल एक नई बहस को जन्म दे गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुखर्जी और गांगुली
- फोटो : ANI/PTI
गंभीर को गवास्कर की सीधी नसीहत
भारत की हार के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऐसा बयान दिया जिसने विवाद को नई दिशा दे दी। गवास्कर ने साफ शब्दों में कहा कि कोच, टीम मैनेजमेंट या खिलाड़ियों को क्यूरेटर पर दबाव नहीं डालना चाहिए। गवास्कर बोले, 'क्यूरेटर को अकेला छोड़ देना चाहिए। वही अपना काम सबसे बेहतर जानता है। जब आप उसे पिच ऐसी-वैसी बनाने को कहते हैं, तो चीजें उलटी पड़ जाती हैं।' आईपीएल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां कोई भी क्यूरेटर पर दबाव नहीं डाल सकता, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप से नतीजे बिगड़ते हैं। उनके बयान को सीधे तौर पर गंभीर की रणनीति और मांगों की ओर इशारा माना जा रहा है।
भारत की हार के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऐसा बयान दिया जिसने विवाद को नई दिशा दे दी। गवास्कर ने साफ शब्दों में कहा कि कोच, टीम मैनेजमेंट या खिलाड़ियों को क्यूरेटर पर दबाव नहीं डालना चाहिए। गवास्कर बोले, 'क्यूरेटर को अकेला छोड़ देना चाहिए। वही अपना काम सबसे बेहतर जानता है। जब आप उसे पिच ऐसी-वैसी बनाने को कहते हैं, तो चीजें उलटी पड़ जाती हैं।' आईपीएल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां कोई भी क्यूरेटर पर दबाव नहीं डाल सकता, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप से नतीजे बिगड़ते हैं। उनके बयान को सीधे तौर पर गंभीर की रणनीति और मांगों की ओर इशारा माना जा रहा है।
ईडन गार्डन्स पिच पर विवाद
- फोटो : ANI/PTI
कैफ ने गंभीर को लेकर दिया यह बयान
गंभीर पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि क्यूरेटर ने पिच वैसी इसलिए बनाई क्योंकि कोच गंभीर की मांग थी और CAB अध्यक्ष सौरव गांगुली को मजबूरी में मानना पड़ा। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'गांगुली ऐसी पिच कभी नहीं चाहते। उन्होंने पद संभालते ही कहा था कि ईडन पर स्पोर्टिंग विकेट बनेंगे, लेकिन गंभीर ने कहा तो करना पड़ा। वह खुश नहीं होंगे। भविष्य में ऐसी पिच ईडन पर दोबारा नहीं बनेगी।'
कैफ यहीं नहीं रुके। उन्होंने टीम इंडिया की तैयारी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'भारत को 123 रन चेज करना चाहिए था। पर हम ऐसी पिचों पर खेलते ही नहीं। व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलकर आते हैं, टेस्ट की मेहनत कहां?' कैफ ने गंभीर के तर्क 'यह पिच वैसी ही थी जैसी हम चाहते थे' पर भी चुटकी ली और कहा कि टीम को अपनी वास्तविक ताकत पहचाननी चाहिए। उनके मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका ने स्पिन-ट्रैप के लिए बेहतर तैयारी की थी और इसी कारण भारतीय रणनीति उलटी पड़ी।
गंभीर पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि क्यूरेटर ने पिच वैसी इसलिए बनाई क्योंकि कोच गंभीर की मांग थी और CAB अध्यक्ष सौरव गांगुली को मजबूरी में मानना पड़ा। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'गांगुली ऐसी पिच कभी नहीं चाहते। उन्होंने पद संभालते ही कहा था कि ईडन पर स्पोर्टिंग विकेट बनेंगे, लेकिन गंभीर ने कहा तो करना पड़ा। वह खुश नहीं होंगे। भविष्य में ऐसी पिच ईडन पर दोबारा नहीं बनेगी।'
कैफ यहीं नहीं रुके। उन्होंने टीम इंडिया की तैयारी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'भारत को 123 रन चेज करना चाहिए था। पर हम ऐसी पिचों पर खेलते ही नहीं। व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलकर आते हैं, टेस्ट की मेहनत कहां?' कैफ ने गंभीर के तर्क 'यह पिच वैसी ही थी जैसी हम चाहते थे' पर भी चुटकी ली और कहा कि टीम को अपनी वास्तविक ताकत पहचाननी चाहिए। उनके मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका ने स्पिन-ट्रैप के लिए बेहतर तैयारी की थी और इसी कारण भारतीय रणनीति उलटी पड़ी।
विज्ञापन
मुखर्जी के साथ गंभीर और कोटक
- फोटो : ANI/PTI
मैच में क्या हुआ: तीन दिन में हार
यह मुकाबला कई कड़वे रिकॉर्ड छोड़ गया:
यह मुकाबला कई कड़वे रिकॉर्ड छोड़ गया:
- 66 साल में पहली बार भारत में कोई टेस्ट ऐसी स्थिति से गुजरा जहां चारों पारियों में कोई भी टीम 200 तक नहीं पहुंची।
- भारत 13 साल बाद ईडन गार्डन्स में टेस्ट हारा।
- 124 का लक्ष्य भारत हासिल नहीं कर सका। यह भारत का टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे छोटा असफल चेज।
- दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज और साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरसाया।
- टीम इंडिया की ओर से केवल वाशिंगटन सुंदर ही 30+ रन बना सके।