सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India players and members of the support staff led by coach Gautam Gambhir trained at Eden Gardens

IND vs SA: भारत ने ईडन गार्डेंस पर किया अभ्यास, स्पिनरों का सामना करने के लिए अपनाई ये रणनीति; कोच रहे मौजूद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 18 Nov 2025 01:32 PM IST
सार

कोच गौतम गंभीर की अगुआई में भारतीय खिलाड़ी और सहायक स्टाफ के सदस्य ईडन गार्डेंस पर ट्रेनिंग करते नजर आए। कप्तान शुभमन गिल इसमें शामिल नहीं थे, लेकिन कई भारतीय बल्लेबाजों ने अभ्यास में पसीना बहाया।

विज्ञापन
India players and members of the support staff led by coach Gautam Gambhir trained at Eden Gardens
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम अब वापसी करने के लिए बेताब है। भारत को अब 22 नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए गुवाहाटी जाना है, लेकिन टीम ने इस अतिरिक्त दिनों में आराम करने के बजाए ट्रेनिंग करना चुना है। भारतीय टीम ने मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर अभ्यास किया। भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है। 

Trending Videos

जुरेल-जडेजा ने नेट्स पर बिताया समय
कोच गौतम गंभीर की अगुआई में भारतीय खिलाड़ी और सहायक स्टाफ के सदस्य ईडन गार्डेंस पर ट्रेनिंग करते नजर आए। कप्तान शुभमन गिल इसमें शामिल नहीं थे, लेकिन कई भारतीय बल्लेबाजों ने अभ्यास में पसीना बहाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और ऑलआउंडर रवींद्र जडेजा ने नेट्स पर बल्लेबाजी की और आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर तथा कोलकाता के कुछ स्थानीय गेंदबाजों का सामना किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय टीम को कोलकाता टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था और टीम 124 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर सिमोन हार्मर और केशव महाराज के आगे भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करत दिखे थे और रैंक टर्नर पिच की रणनीति भारत को उलटी पड़ गई थी। अभ्यास के दौरान एक दिलचस्प चीज देखने को मिली। 

नेट सत्र के दौरान साई सुदर्शन और जुरेल जब स्पिनरों का सामना कर रहे थे तो वे दोनों एक पैड पहनकर बल्लेबाजी कर रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन दाएं पैर पर पैड नहीं पहने थे। सुदर्शन पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे और इसकी कोई गारंटी नहीं है कि उन्हें गुवाहाटी में खेलने का मौका मिले। ऐसे ही जुरेल भी दाएं पैर पर पैड पहने बिना उतरे और उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलने पर ध्यान दिया। 

गंभीर ने सुदर्शन पर रखी नजर
वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सुदर्शन पर करीब से निगाह रखी। दरअसल, सुदर्शन गिल की जगह लेने वाले दावेदारों में शामिल है। गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और इस बात की संभावना है कि वह दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे। सुदर्शन तेज गेंदबाजों के सामने नेट्स पर संघर्ष करते दिखे। वहीं, नेट गेंदबाजों ने भी उन्हें काफी परेशान किया। गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने ब्रेक के दौरान लैंथ को लेकर उनसे बात भी की। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि वैकल्पिक अभ्यास के लिए सिर्फ छह खिलाड़ी आए जिसमें जडेजा शामिल थे जिन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed