सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India all-rounder Nitish Kumar Reddy has been added to Team as a cover for injured Shubman Gill

IND vs SA: गुवाहाटी में भारतीय टीम से जुड़ेंगे नीतीश रेड्डी, चोटिल शुभमन गिल के कवर के तौर पर होंगे शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 18 Nov 2025 03:10 PM IST
सार

गिल टीम के साथ गुवाहाटी जा सकते हैं, लेकिन उनकी गर्दन में अकड़न को देखते हुए उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना कम ही नजर आ रही है। अगर गिल गुवाहाटी नहीं पहुंच पाते हैं, तो वह कोलकाता से बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सीओई के लिए उड़ान भरेंगे।

विज्ञापन
India all-rounder Nitish Kumar Reddy has been added to Team as a cover for injured Shubman Gill
नीतीश रेड्डी - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए चोटिल कप्तान शुभमन गिल के कवर के तौर पर टीम में शामिल होंगे। भारत 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ेगा। कोलकाता में पहले टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गर्दन में लगी चोट के बाद कप्तान शुभमन गिल के इस मैच में खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 
Trending Videos

गिल के खेलने की संभावना कम
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गिल टीम के साथ गुवाहाटी जा सकते हैं, लेकिन उनकी गर्दन में अकड़न को देखते हुए उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना कम ही नजर आ रही है। अगर गिल गुवाहाटी नहीं पहुंच पाते हैं, तो वह कोलकाता से बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सीओई के लिए उड़ान भरेंगे। गिल के यात्रा करने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। ऐसी स्थिति में नीतीश को दोबारा टीम में शामिल किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहला मैच खेलने के लिए टीम से रिलीज किया गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैच में लिया हिस्सा
रेड्डी ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो अनौपचारिक वनडे में 37 रन बनाए और एक विकेट लिया। हालांकि, राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की। दोनों टीमों के बीच आखिरी लिस्ट ए मैच बुधवार को होना है। रेड्डी सोमवार की शाम कोलकाता पहुंचे, लेकिन उन्होंने ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया। ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार रात राजकोट में खेलने के बाद फिर अगले दिन गुवाहाटी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ना रेड्डी के लिए मुश्किल होता, क्योंकि इससे उन्हें पहला अभ्यास सत्र भी छोड़ना पड़ता और टीम प्रबंधन इस स्थिति के पक्ष में नहीं था।

भारतीय टीम ने कोलकाता में किया अभ्यास
अगर गिल समय पर फिट नहीं होते हैं तो एक टेस्ट शतक और दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण रेड्डी गुवाहाटी में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। इस बीच, सीरीज के पहले मैच में 30 रनों से मिली हार के बाद भारत दूसरे मैच में वापसी करके सीरीज बचाने के लिए बेताब होगा। भारत को अब 22 नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए गुवाहाटी जाना है, लेकिन टीम ने इस अतिरिक्त दिनों में आराम करने के बजाए ट्रेनिंग करना चुना है। भारतीय टीम ने मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर अभ्यास किया। कोच गौतम गंभीर की अगुआई में भारतीय खिलाड़ी और सहायक स्टाफ के सदस्य ईडन गार्डेंस पर ट्रेनिंग करते नजर आए। कप्तान शुभमन गिल इसमें शामिल नहीं थे, लेकिन कई भारतीय बल्लेबाजों ने अभ्यास में पसीना बहाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed