सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Asia Cup Rising Stars 2025 Points Table Update Semi Final Qualification Scenario for India A Check Equation

Asia Cup Rising Stars: PAK के खिलाफ हार के बाद मुश्किल हुई भारत की राह! सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 17 Nov 2025 08:25 PM IST
सार

Asia Cup Rising Stars Points Table: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ए ने भारत ए को आठ विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही जितेश शर्मा की अगुआई वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।

विज्ञापन
Asia Cup Rising Stars 2025 Points Table Update Semi Final Qualification Scenario for India A Check Equation
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 अंक तालिका - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Asia Cup Rising Stars 2025 Points Table Update: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ए ने भारत ए को आठ विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही जितेश शर्मा की अगुआई वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान ने 137 रन के लक्ष्य को मात्र 13.2 ओवर में हासिल कर न सिर्फ मैच जीता, बल्कि सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली।
Trending Videos

पाकिस्तान के खिलाफ 136 पर ढेर हुई भारत ए टीम
यूएई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी की तूफानी 42 गेंदों की 144 रन की पारी के बाद भारतीय बल्लेबाजों से फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। मैच की शुरुआत भी अच्छी रही, वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर ने टीम को मजबूत आधार दिया। लेकिन नौवें और 10वें ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होते ही भारत की पारी बिखर गई। टीम  अचानक 136 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज माज सदाकत ने नाबाद 79 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। भारत के तेज गेंदबाज न शुरुआत में झटके दे सके और न ही रन रोक पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रुप बी की अंक तालिका का हाल
हार के बाद भारत ए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान के चार अंक हो चुके हैं और वह पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। भारत और ओमान दोनों के पास 2-2 अंक हैं। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ओमान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मंगलवार को खेले जाने वाले मैच में जो टीम जीतेगी, वही पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। इसके अलावा भारत को सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि बेहतर नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा, ताकि सेमीफाइनल का ड्रॉ उनके पक्ष में रहे। ग्रुप बी से संयुक्त अरब अमीरात का सफर पहले ही समाप्त हो चुका है, अब उन्हें मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला खेलना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed