{"_id":"691d497b7e375c1d8709bd74","slug":"19-november-heartbreak-how-a-billion-indian-dreams-shattered-in-one-night-vs-australia-2023-world-cup-final-2025-11-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"19 नवंबर का जख्म: वो कड़वी रात जब करोड़ों भारतीय दिल एक साथ टूट गए; उम्मीदें टूटीं, आंखें नम हुईं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
19 नवंबर का जख्म: वो कड़वी रात जब करोड़ों भारतीय दिल एक साथ टूट गए; उम्मीदें टूटीं, आंखें नम हुईं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:07 AM IST
सार
19 नवंबर 2023 को सबके दिलों में बस एक तस्वीर थी- रोहित ट्रॉफी उठाते हुए… कोहली आसमान की ओर बल्ला उठाते हुए… आतिशबाजी से रोशन होती रात। हालांकि, कुछ घंटे बाद यह सपना ऐसे बिखरा, जिसका जख्म आज भी हर भारतीय के दिल में ताजा है।
19 नवंबर 2023… यह तारीख भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए जलते हुए जख्म की तरह दर्ज हो गई। उस सुबह सूरज कुछ ज्यादा चमक रहा था, मानो किस्मत खुद भारत को चमकाने उतरी हो। गली, मोहल्लों में बस एक ही आवाज थी- इंडिया! इंडिया! इंडिया! देश के हर कोने से लोग नीली जर्सी पहनकर अहमदाबाद के लिए निकल पड़े। ट्रेनें खचाखच भरीं, मेट्रो में सांस लेने की जगह नहीं, पर किसी को परवाह नहीं थी। सबके दिलों में बस एक तस्वीर थी- रोहित ट्रॉफी उठाते हुए… कोहली आसमान की ओर बल्ला उठाते हुए… आतिशबाजी से रोशन होती रात।
Trending Videos
2 of 9
2023 विश्व कप फाइनल
- फोटो : ANI
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर खचाखच भीड़
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम उस दिन सिर्फ एक मैदान नहीं था…वह एक सपना था, जिसमें 1.32 लाख दिल एक साथ धड़क रहे थे। लोग ट्रेनों, बसों, फ्लाइट्स, कारों से उमड़ पड़े थे। हर तरफ नीला रंग और आंखों में चमकती उम्मीदें। हालांकि, फैंस के मन में कहीं न कहीं डर भी था कि क्या आज भी कोई पुराना सपना टूटने वाला है?
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 9
2023 विश्व कप फाइनल
- फोटो : ANI
रोहित-कोहली की धधकती शुरुआत…और फिर खामोशी
राष्ट्रगान के बाद जब रोहित और गिल मैदान पर उतरे, स्टेडियम ने दोनों का खूब चीयर किया। रोहित ने जैसे ही पहली और दूसरी गेंद पर बाउंड्री लगाई, हर भारतीय को लगा- बस, आज हमारी रात है। इसके बाद गिल जल्दी आउट हो गए, पर कोहली उतरे तो दिलों में फिर रोशनी लौटी। स्टार्क को तीन चौके लगाकर कोहली ने मानो कह दिया- ये हमारा विश्व कप है। लेकिन फिर वह क्षण आया जिससे स्टेडियम में खामोशी छा गई। रॉहित का वो ऊंचा शॉट…और ट्रेविस हेड का वह असंभव सा कैच। स्टेडियम बिल्कुल वही मौन हो गया जो पैट कमिंस ने पहले ही दिन कहा था- हम फैंस को खामोश कर देंगे।'
4 of 9
कोहली के आउट होने पर सन्नाटा पसरा
- फोटो : ANI
कोहली का आउट होना: जैसे दिल पर कोई भारी पत्थर गिर गया
रोहित के बाद श्रेयस अय्यर भी तुरंत आउट हो गए… और फिर कोहली भी बदकिस्मत तरीके से चले गए। उस पल 1.32 लाख लोगों से भरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। कंधे झुके, चेहरों पर सदमा। 240 का स्कोर बोर्ड पर आया, पर लोगों ने खुद को दिलासा दिया, 'हमारी बॉलिंग अब तक अच्छी हुई है, हम यह लड़ाई जीतेंगे।'
विज्ञापन
5 of 9
2023 विश्व कप फाइनल
- फोटो : ANI
उम्मीद की डोर: बुमराह-शामी ने सांसे जीवित रखीं
पहले ही ओवर में वॉर्नर का कैच छूट गया, लेकिन शामी ने जैसे ही वॉर्नर को आउट किया, स्टेडियम गूंज पड़ा। लोगों ने सोचा- बस, अब से सब अच्छा होगा। बुमराह ने मार्श और स्मिथ को पवेलियन भेजा और उस पल हर भारतीय ने महसूस किया- जिंदगी वापस लौट रही है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।