सब्सक्राइब करें

सुंदर के रोल को लेकर तकरार तेज: क्या गलत फैसले की कीमत चुका रही टीम इंडिया? गांगुली-कार्तिक ने उठाए गंभीर सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 19 Nov 2025 12:58 PM IST
सार

दिनेश कार्तिक और सौरव गांगुली ने वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-तीन भेजने को लेकर पर सीधा सवाल दागा कि इससे उनके गेंदबाजी कौशल को नुकसान होगा। यह बयान टीम मैनेजमेंट की सोच की ओर सीधा इशारा करता है कि सुंदर को नंबर-तीन पर भेजना शायद बैटिंग मजबूती के लिए किया गया, लेकिन इसके बदले गेंदबाजी विभाग कमजोर हो गया।

विज्ञापन
“Debate Intensifies: Why Is Gambhir Backing Washington Sundar At No.3? Ganguly & Karthik Raise Tough Questions
गांगुली और कार्तिक का सुंदर को लेकर बयान - फोटो : ANI/PTI
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट की हार ने न सिर्फ टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए, बल्कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के फैसलों को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। सबसे बड़ी बहस वॉशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर भेजने को लेकर छिड़ गई है। एक ऐसा फैसला जिसने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक दोनों को हैरान कर दिया।
Trending Videos
“Debate Intensifies: Why Is Gambhir Backing Washington Sundar At No.3? Ganguly & Karthik Raise Tough Questions
दिनेश कार्तिक - फोटो : ANI
नंबर-3 पर सुंदर का प्रमोशन: कार्तिक का कड़ा सवाल
दिनेश कार्तिक ने वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-तीन भेजने को लेकर पर सीधा सवाल दागा कि इससे उनके गेंदबाजी कौशल को नुकसान होगा। कार्तिक ने क्रिकबज से कहा, 'अगर आप उन्हें नंबर तीन भेज रहे हैं, तो आप उनसे कह रहे हैं कि अब बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करो। लंबे समय तक बैटिंग प्रैक्टिस करेगा तो गेंदबाजी की तैयारी कम हो जाएगी। दोनों में एक साथ बेस्ट बने रहना लगभग नामुमकिन है।'

सुंदर ने 29 और 31 रन बनाकर टीम में महत्वपूर्ण योगदान जरूर दिया था, लेकिन कार्तिक के मुताबिक यह प्रमोशन सिर्फ एक अस्थायी समाधान जैसा दिखता है। कार्तिक ने साफ कहा, 'यह बहुत ट्रिकी स्थिति है। नंबर-तीन उसकी लंबे समय की भूमिका नहीं लगती। इससे उसकी गेंदबाजी भविष्य में प्रभावित हो सकती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
“Debate Intensifies: Why Is Gambhir Backing Washington Sundar At No.3? Ganguly & Karthik Raise Tough Questions
गौतम गंभीर - फोटो : ANI
गांगुली भी सहमत: 'सुंदर नंबर-तीन के लिए नहीं बने'
सौरव गांगुली ने भी इस बात को दृढ़ता से उठाया कि वॉशिंगटन सुंदर टेस्ट क्रिकेट में नंबर-तीन की भूमिका के लिए तैयार नहीं हैं, खासकर विदेशी परिस्थितियों में। गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, 'वह अच्छे क्रिकेटर हैं, गेंदबाजी भी करते हैं, बैटिंग भी करते हैं, लेकिन मैं नहीं मानता कि नंबर-तीन टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए लंबे समय का विकल्प है।'

उन्होंने स्पष्ट किया कि शीर्ष क्रम में सिर्फ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होने चाहिए। गांगुली ने कहा, 'आपके पहले पांच बल्लेबाज, ओपनर्स से लेकर नंबर-पांच तक, हर हालात में परफॉर्म करने वाले स्पेशलिस्ट होने चाहिए। मैं आश्वस्त नहीं कि वॉशिंगटन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड में भारत के नंबर-तीन हो सकते हैं।'
“Debate Intensifies: Why Is Gambhir Backing Washington Sundar At No.3? Ganguly & Karthik Raise Tough Questions
गांगुली ने गंभीर का समर्थन किया है - फोटो : PTI
गांगुली ने गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े किए
कोलकाता टेस्ट में गौतम गंभीर की रणनीति पर गांगुली ने और भी बड़े सवाल उठाए। भारत ने चार स्पिनरों के साथ मैच खेला, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ एक ओवर फेंका। गांगुली ने कहा, 'भारत में चार स्पिनरों की जरूरत नहीं होती, खासकर तब जब वॉशिंगटन ने पूरे टेस्ट में सिर्फ एक ओवर डाला। जब विकेट स्पिन कर रहा है और मुख्य स्पिनर 20-30 ओवर डाल सकते हैं, तो चार स्पिनरों की जरूरत नहीं।'
विज्ञापन
“Debate Intensifies: Why Is Gambhir Backing Washington Sundar At No.3? Ganguly & Karthik Raise Tough Questions
वॉशिंगटन सुंदर - फोटो : ICC
गंभीर का सुंदर प्रेम, नया रोल या बड़ा रिस्क?
गौतम गंभीर वॉशिंगटन सुंदर की प्रतिभा के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं, लेकिन उन्हें नंबर-तीन भेजना एक बड़े प्रयोग जैसा लग रहा है, जो फिलहाल टीम के लिए लाभ से ज्यादा जोखिम जैसा दिख रहा है। अभी तक सुंदर की मौजूदा भूमिका स्पष्ट नहीं है। क्या वह मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं या क्या वह गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं या क्या उन्हें गंभीर एक भविष्य के स्पेशलिस्ट बैटर की तरह तैयार कर रहे हैं? कार्तिक का डर भी यही है। उन्होंने कहा, 'जिस रोल के लिए सुंदर को बनाया गया है, वह उस दिशा से हट सकते हैं।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed