सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar recalls how Sri Sathya Sai Baba sent book to him before 2011 WC

Sachin Tendulkar: 2011 विश्वकप से पहले सत्य साईं बाबा ने सचिन को दी थी किताब, मास्टर ब्लास्टर ने सुनाया किस्सा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुट्टपर्थी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 19 Nov 2025 04:35 PM IST
सार

सत्य साईं बाबा सचिन तेंदुलकर के अध्यात्मिक गुरु हैं और मास्टर ब्लास्टर उनसे काफी प्रभावित रहे हैं। सचिन के किट बैग में सत्य साईं बाबा की तस्वीर रहती थी और कई बार वह पुट्टपर्थी जा चुके हैं।

विज्ञापन
Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar recalls how Sri Sathya Sai Baba sent book to him before 2011 WC
पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में सचिन और पीएम मोदी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर ने पुट्टपर्थी में भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह 2011 वनडे विश्व कप से पहले साईं बाबा ने उन्हें किताब भेजी थी जिसके बाद उन्हें पता चल गया था कि ये वैश्विक टूर्नामेंट टीम के लिए काफी विशेष होने वाला है। इस कार्यक्रम के सचिन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के अलावा अन्य कई विशिष्ट लोग शामिल हुए। 
Trending Videos

सचिन के अध्यात्मिक गुरु हैं सत्य साईं बाबा
सत्य साईं बाबा सचिन तेंदुलकर के अध्यात्मिक गुरु हैं और मास्टर ब्लास्टर उनसे काफी प्रभावित रहे हैं। सचिन के किट बैग में सत्य साईं बाबा की तस्वीर रहती थी और कई बार वह पुट्टपर्थी जा चुके हैं। 

शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए सचिन ने कहा, मुझे याद है कि 2011 में कई विश्व कप खेलने के बाद मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा। हम बंगलूरू में एक शिविर थे और मेरे पास एक फोन आया कि बाबा ने आपके लिए किताब भेजी है। इससे मेरे चेहरे पर हंसी आ गई थी। मुझे पता चल गया था कि यह विश्व कप हमारे लिए विशेष होने वाला है। इसने मेरा मनोबल बढ़ाया और आंतरिक्त शक्ति दी। इसके बाद वह किताब निरंतर मेरी साथी बनी रही। 
विज्ञापन
विज्ञापन

सचिन बोले- बाबा के आशीर्वाद से संभव हुआ विश्व कप का सपना
सचिन ने कहा, हम सभी को पता है कि इसके बाद क्या हुआ, जब भारत ने मुंबई में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पूरा देश इसका जश्न मना रहा था और ये मेरे क्रिकेट करियर का स्वर्णिम पल था। मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने करियर में ऐसा अनुभव किया था जहां पूरा देश एक साथ जश्न मना रहा हो। यह केवल हमारे शुभचिंतकों और हमारे गुरुओं के आशीर्वाद और सबसे ऊपर बाबा के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया था।

पीएम मोदी से सचिन ने की मुलाकात
पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह के दौरान सचिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया और उनसे मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर तक चर्चा भी हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed