सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Harbhajan Singh’s Sportsman Spirit: Handshake with Pakistan’s Dahani in Abu Dhabi T10 League

Harbhajan Handshake: हरभजन सिंह का पाकिस्तान खिलाड़ी से हैंडशेक, अबूधाबी टी10 लीग से सामने आईं तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबूधाबी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 20 Nov 2025 08:46 AM IST
सार

कुछ महीने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में हरभजन भारतीय टीम का हिस्सा थे और तब उन्होंने और टीम इंडिया ने पाकिस्तान से खेलने से मना कर दिया था। सामूहिक बहिष्कार के चलते इंडिया चैम्पियंस ने सेमीफाइनल मैच ही नहीं खेला और पाकिस्तान वॉकओवर से फाइनल में पहुंच गया। इसी इतिहास के संदर्भ में हरभजन का ताजा हैंडशेक और भी अधिक चर्चा का विषय बन गया है।

विज्ञापन
Harbhajan Singh’s Sportsman Spirit: Handshake with Pakistan’s Dahani in Abu Dhabi T10 League
दहानी से हाथ मिलाते हरभजन सिंह - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अबूधाबी टी10 लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी से हाथ मिलाकर क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है। 19 नवंबर को जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद हरभजन (अस्पिन स्टैलियन्स के कप्तान) ने दहानी के साथ हाथ मिलाया। भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव और हाल के महीनों में क्रिकेट में बढ़ती दूरी को देखते हुए इस क्षण ने तहलका मचा दिया।
Trending Videos

भारत-पाकिस्तान संबंधों के बीच हैंडशेक क्यों बना बड़ा मुद्दा?
पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच दूरी और बढ़ गई है। भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाना लगभग बंद कर दिया है। एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की टीम ने पाकिस्तान के सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद महिला विश्व कप में हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना के बीच भी यही दृश्य दिखा। दोहा में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी हैंडशेक टाला गया। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि मैदान पर राजनीतिक तनाव का असर बढ़ता जा रहा है। ऐसे माहौल में हरभजन का यह कदम विवादों में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख
2025 की शुरुआत में हरभजन, शिखर धवन, युसुफ पठान, इरफान पठान और सुरेश रैना ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि, 'तनाव भरे हालात में खून और पसीना साथ नहीं बह सकता।' इस सामूहिक बहिष्कार के चलते इंडिया चैम्पियंस ने सेमीफाइनल मैच ही नहीं खेला, और पाकिस्तान वॉकओवर से फाइनल में पहुंच गया। इसी इतिहास के संदर्भ में हरभजन का ताजा हैंडशेक और भी अधिक चर्चा का विषय बन गया है।






महिला ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप में दिखी थी सकारात्मक तस्वीर
इसके उलट, 16 नवंबर को श्रीलंका में हुए ब्लाइंड महिला टी20 विश्व कप मैच में दोनों टीमों ने मैच के बाद हाथ मिलाया। भारत ने जीत दर्ज की, लेकिन दोनों टीमें एक ही बस में आई थीं और मैच के बाद खेलभावना दिखाते हुए बधाइयां दीं। पाकिस्तान कप्तान निमरा रफीक ने भारत की तारीफ की और भारतीय कप्तान दीपिका ने भी पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना की।

टी10 मैच का नतीजा: दहानी बने स्टार, हरभजन हुए रन-आउट
अबूधाबी टी10 के इस मुकाबले में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने अस्पिन स्टैलियन्स को चार रन से हराया। नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 114 रन बनाया। जवाब में अस्पिन की टीम सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी।  पाकिस्तान के शहनवाज दहानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 रन देकर दो विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। हरभजन ने केवल एक ओवर में 8 रन दिए और बल्लेबाजी करते हुए एक रन बनाकर रन-आउट हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed