सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian Captain Shubman Gill eager to play Guwahati Test against South Africa despite neck injury concerns

Shubhman Gill: गुवाहाटी टेस्ट में खेलने के लिए बेताब हैं कप्तान शुभमन गिल, अब तक पूरी तरह नहीं हुए फिट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 19 Nov 2025 09:38 PM IST
सार

गिल बुधवार को टीम के अन्य सदस्यों के साथ गुवाहाटी पहुंच गए हैं, लेकिन उनकी गर्दन की चोट शनिवार से शुरू होने वाले मैच से पहले पूरी तरह ठीक होने की संभावना नहीं है।

विज्ञापन
Indian Captain Shubman Gill eager to play Guwahati Test against South Africa despite neck injury concerns
शुभमन गिल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए बेताब हैं। गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त गर्दन में चोट लग गई थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। गिल बाद में शेष मैच से बाहर हो गए थे और उनका 22 नवंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है। 
Trending Videos

टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे गिल
गिल बुधवार को टीम के अन्य सदस्यों के साथ गुवाहाटी पहुंच गए हैं, लेकिन उनकी गर्दन की चोट शनिवार से शुरू होने वाले मैच से पहले पूरी तरह ठीक होने की संभावना नहीं है। पूरी संभावना है कि गिल गुरुवार और शुक्रवार को होने वाले अभ्यास सत्रों के दौरान खुद को फिट साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। भारतीय टीम के सूत्रों की मानें तो 26 वर्षीय गिल अभी शत प्रतिशत फिट नहीं हैं। उनकी गर्दन में दर्द अभी भी बना हुआ है, हालांकि यह पहले की तुलना में काफी कम है।

गिल को चिकित्सकीय रूप में फिट घोषित किया जा सकता है, लेकिन पांच दिन की क्रिकेट की चुनौती अलग तरह की होती है जिसके कारण समस्या बढ़ सकती है और उन्हें लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों की स्पिनरों को खेलने की कमजोरी का खुलासा हो गया। कोलकाता टेस्ट के बाद ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर एक बड़ा खतरा बन गए हैं, ऐसे में स्पिन का सामना करने में सक्षम दाएं हाथ के बल्लेबाज की टीम को सख्त जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मौजूदा कोचिंग स्टाफ और चयन समिति को सरफराज खान, करुण नायर या अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा नहीं है, जबकि ये तीनों स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं। उनका सीधा तर्क यह है कि भले ही साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल दोनों बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने पर युवा खिलाड़ियों की दबाव झेलने की क्षमता पर विश्वास की कमी का संकेत मिलेगा।

सुदर्शन का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है और कुछ लोगों का मानना है कि ध्रुव जुरेल अपनी बेहतर तकनीक के साथ तीसरे नंबर पर बेहतर विकल्प हो सकते हैं। भारतीय टीम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ही गिल बल्लेबाजी के लिए पर्याप्त रूप से फिट होना चाहते हैं, क्योंकि आधा फिट कप्तान भी सुदर्शन, ईश्वरन या सरफराज से अधिक प्रभावी माना जाता है। इसके अलावा गिल का टेस्ट कप्तान के रूप में यह शुरुआती दौर है और वह किसी मैच से बाहर नहीं बैठना चाहेंगे।

रेड्डी हो सकते हैं प्लेइंग-11 में शामिल
गिल के चोटिल होने के कारण ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चल रही भारत ए की सीरीज से वापस बुला लिया गया है। वह सोमवार की शाम को कोलकाता में टीम से जुड़ गए थे लेकिन उन्होंने मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया था। अगर गिल फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह रेड्डी को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed