Harbhajan Handshake: हरभजन सिंह का पाकिस्तान खिलाड़ी से हैंडशेक, अबूधाबी टी10 लीग से सामने आईं तस्वीरें
कुछ महीने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में हरभजन भारतीय टीम का हिस्सा थे और तब उन्होंने और टीम इंडिया ने पाकिस्तान से खेलने से मना कर दिया था। सामूहिक बहिष्कार के चलते इंडिया चैम्पियंस ने सेमीफाइनल मैच ही नहीं खेला और पाकिस्तान वॉकओवर से फाइनल में पहुंच गया। इसी इतिहास के संदर्भ में हरभजन का ताजा हैंडशेक और भी अधिक चर्चा का विषय बन गया है।
विस्तार
पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच दूरी और बढ़ गई है। भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाना लगभग बंद कर दिया है। एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की टीम ने पाकिस्तान के सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद महिला विश्व कप में हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना के बीच भी यही दृश्य दिखा। दोहा में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी हैंडशेक टाला गया। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि मैदान पर राजनीतिक तनाव का असर बढ़ता जा रहा है। ऐसे माहौल में हरभजन का यह कदम विवादों में है।
2025 की शुरुआत में हरभजन, शिखर धवन, युसुफ पठान, इरफान पठान और सुरेश रैना ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि, 'तनाव भरे हालात में खून और पसीना साथ नहीं बह सकता।' इस सामूहिक बहिष्कार के चलते इंडिया चैम्पियंस ने सेमीफाइनल मैच ही नहीं खेला, और पाकिस्तान वॉकओवर से फाइनल में पहुंच गया। इसी इतिहास के संदर्भ में हरभजन का ताजा हैंडशेक और भी अधिक चर्चा का विषय बन गया है।
Harbhajan Singh handshake with Shahnawaz Dahani. Ab kahan gai patriotism indians ki. #AbuDhabiT10 @iihtishamm pic.twitter.com/4ZFfgP2ld3
— Ather (@Atherr_official) November 19, 2025
Didn't play against Pakistan Legends and now shaking hands with Pakistani player.
— Nawaz. (@Rnawaz0) November 19, 2025
• That's Harbhajan Singh for You.
• Appreciation for ShahNawaz Dahani who defended 8 in the last over by picking up 2 wickets for just 3 runs. pic.twitter.com/CtSN5dIFEl
Harbhajan Singh shared a warm handshake with Shahnawaz Dahani after the Abu Dhabi T10 match 🇵🇰🇮🇳🤝
— Abbey 🫀 (@CrickTrack360) November 19, 2025
Dahani responded with a smile — makes you wonder why we don’t see the same energy in international fixtures. Interesting contrast. 🤐 pic.twitter.com/TAQwC47DVQ
Harbhajan Singh shaking hands with Shahnawaz Dahani. Seems like no handshake policy is only for those wearing Pakistani shirt. pic.twitter.com/EqtsxQlSds
— Taimoor Zaman (@taimoor_ze) November 19, 2025
🚨 Indian cricketer Harbhajan Singh had a hand shake with Pakistan player Shahnawaz Dahani and also he appreciated Dahani on defending 8 runs in the last over in Abu Dhabi T10 League 2025. pic.twitter.com/0Vbzwadsks
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) November 19, 2025
इसके उलट, 16 नवंबर को श्रीलंका में हुए ब्लाइंड महिला टी20 विश्व कप मैच में दोनों टीमों ने मैच के बाद हाथ मिलाया। भारत ने जीत दर्ज की, लेकिन दोनों टीमें एक ही बस में आई थीं और मैच के बाद खेलभावना दिखाते हुए बधाइयां दीं। पाकिस्तान कप्तान निमरा रफीक ने भारत की तारीफ की और भारतीय कप्तान दीपिका ने भी पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना की।
अबूधाबी टी10 के इस मुकाबले में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने अस्पिन स्टैलियन्स को चार रन से हराया। नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 114 रन बनाया। जवाब में अस्पिन की टीम सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के शहनवाज दहानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 रन देकर दो विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। हरभजन ने केवल एक ओवर में 8 रन दिए और बल्लेबाजी करते हुए एक रन बनाकर रन-आउट हो गए।