सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   PSL & PCB Face Major Crisis As Multan Sultans Owner Threatens Legal Action Over Continued “Ghosting”

PSL: पाकिस्तान सुपर लीग में भूचाल! मुल्तान सुल्तांस के मालिक का PCB पर बड़ा आरोप, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुल्तान Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 20 Nov 2025 11:51 AM IST
सार

मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन ने दावा किया है कि पीसीबी और पीएसएल मैनेजमेंट उनकी किसी भी मेल, लीगल लेटर या फ्रेंचाइजी वैल्यूएशन संबंधी अनुरोध का जवाब नहीं दे रहे हैं।

विज्ञापन
PSL & PCB Face Major Crisis As Multan Sultans Owner Threatens Legal Action Over Continued “Ghosting”
अली ने पीसीबी को चेतावनी दी है - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी के मालिक अली खान तरीन के बीच खींचतान खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। सार्वजनिक मंच पर पीएसएल मैनेजमेंट की आलोचना के बाद पीसीबी ने अली तरीन को कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें उन पर फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट तोड़ने का आरोप लगाया गया। जवाब में अली तरीन ने न सिर्फ तंज कसते हुए माफी मांगी बल्कि पीसीबी का नोटिस फाड़कर सोशल मीडिया पर और भी तीखा हमला किया।

Trending Videos

'घोस्टिंग' से तंग आए अली तरीन, बोले- अब कोर्ट जाएंगे
ताजा घटनाक्रम में अली तरीन ने दावा किया है कि पीसीबी और पीएसएल मैनेजमेंट उनकी किसी भी मेल, लीगल लेटर या फ्रेंचाइजी वैल्यूएशन संबंधी अनुरोध का जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर स्थिति को सार्वजनिक करते हुए कहा, 'एक महीने से हम पीएसएल मैनेजमेंट को अपनी फ्रेंचाइजी वैल्यूएशन और रिन्यूअल लेटर के लिए मेल कर रहे हैं। बाकी सभी टीमों को यह लेटर मिल चुका है, सिर्फ मुल्तान को नहीं मिला।

न मेल का जवाब मिला, न लीगल लेटर मिला, न चेयरमैन को भेजे पत्र मिला। यह घोस्टिंग अगर जारी रही, तो हमें मजबूरन कानूनी कदम उठाने होंगे।' उन्होंने आगे यह भी लिखा कि यह मामला आसानी से चाय-बिस्कुट पर सुलझ सकता था, लेकिन ईगो ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।

Latest and Breaking News on NDTV
विज्ञापन
विज्ञापन

पीसीबी जल्द जोड़ने जा रहा दो नई टीमें
इधर पीसीबी ने एलान किया है कि पीएसएल में दो नई फ्रेंचाइजी जोड़ी जाएंगी। इनके लिए छह शहरों- हैदराबाद, सियालकोट, फैसलाबाद, मुजफ्फराबाद, गिलगिट और रावलपिंडी का विकल्प बोली लगाने वालों को दिया गया है। अगले 10 वर्षों के लिए इन दो टीमों की नीलामी होने वाली है।

क्या मामला कोर्ट तक जाएगा?
पीएसएल और मुल्तान सुल्तांस के बीच यह तनाव लीग की प्रतिष्ठा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। यदि पीसीबी अली तरीन की शिकायतों का जवाब नहीं देता, तो मामला कानूनी कार्रवाई तक पहुंच सकता है, जिससे पीएसएल की छवि और संचालन दोनों प्रभावित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed