{"_id":"691f503defa06cf6bf0786d5","slug":"aus-vs-eng-ashes-2025-1st-test-match-preview-playing-11-live-streaming-squads-know-details-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AUS vs ENG Test: ऑस्ट्रेलिया में एशेज खिताब का सूखा खत्म करने उतरेगा इंग्लैंड, इतिहास रचने का सुनहरा मौका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs ENG Test: ऑस्ट्रेलिया में एशेज खिताब का सूखा खत्म करने उतरेगा इंग्लैंड, इतिहास रचने का सुनहरा मौका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:00 PM IST
सार
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इंग्लैंड ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना खिताबी सूखा खत्म कर पाएगा? क्या उम्रदराज और कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरहाजfरी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना 2010-11 से चला आ रहा अपराजेय अभियान बरकरार रख पाएगी?
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
- फोटो : ICC
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इंग्लैंड ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना खिताबी सूखा खत्म कर पाएगा? पिछले 15 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 13 मुकाबले गंवाए हैं, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे। उसे एक भी जीत नहीं मिली है। आखिरी बार 2010-11 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर एशेज जीती थी।
क्या ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत पाएगा इंग्लैंड?
आने वाले सात हफ्तों तक पांच शहरों में चलने वाली इस प्रतिष्ठित सीरीज से पहले कई बड़े सवालों पर सबकी नजर है। क्या उम्रदराज और कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरहाजfरी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना 2010-11 से चला आ रहा अपराजेय अभियान बरकरार रख पाएगी? और क्या बेन स्टोक्स इंग्लैंड को लंबे अरसे बाद ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने में सफल होंगे?
Trending Videos
क्या ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत पाएगा इंग्लैंड?
आने वाले सात हफ्तों तक पांच शहरों में चलने वाली इस प्रतिष्ठित सीरीज से पहले कई बड़े सवालों पर सबकी नजर है। क्या उम्रदराज और कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरहाजfरी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना 2010-11 से चला आ रहा अपराजेय अभियान बरकरार रख पाएगी? और क्या बेन स्टोक्स इंग्लैंड को लंबे अरसे बाद ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने में सफल होंगे?
विज्ञापन
विज्ञापन
कमिंस और हेजलवुड की खलेगी कमी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन पर अधिक जिम्मेदारी आएगी। तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट और स्कॉट बोलैंड के साथ खेलते हुए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं, जिससे ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट टीम में पहली बार दो देशी खिलाड़ी शामिल होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन पर अधिक जिम्मेदारी आएगी। तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट और स्कॉट बोलैंड के साथ खेलते हुए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं, जिससे ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट टीम में पहली बार दो देशी खिलाड़ी शामिल होंगे।
31 उम्र में डेब्यू कर सकते हैं जैक वेदराल्ड
कैमरन ग्रीन बतौर हरफनमौला उतरेंगे। सलामी बल्लेबाज जैक वेदराल्ड को भी 31 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, 'मुझे पता है कि यह कितनी बड़ी सीरीज है। मैं जनवरी में यहां से रवाना होते समय उन भाग्यशाली कप्तानों में शामिल होना चाहता हूं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीती है। इतिहास की बातें बहुत होती हैं, लेकिन अब हमारे पास अपना इतिहास रचने का मौका है।' इंग्लैंड की गेंदबाजी की बागडोर जोफ्रा आर्चर संभालेंगे, जिनका साथ मार्क वुड देंगे। स्टोक्स खुद गेंदबाजी करेंगे और ब्राइडन कार्स तथा गुस एटकिंसन को भी मौका मिल सकता है।
कैमरन ग्रीन बतौर हरफनमौला उतरेंगे। सलामी बल्लेबाज जैक वेदराल्ड को भी 31 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, 'मुझे पता है कि यह कितनी बड़ी सीरीज है। मैं जनवरी में यहां से रवाना होते समय उन भाग्यशाली कप्तानों में शामिल होना चाहता हूं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीती है। इतिहास की बातें बहुत होती हैं, लेकिन अब हमारे पास अपना इतिहास रचने का मौका है।' इंग्लैंड की गेंदबाजी की बागडोर जोफ्रा आर्चर संभालेंगे, जिनका साथ मार्क वुड देंगे। स्टोक्स खुद गेंदबाजी करेंगे और ब्राइडन कार्स तथा गुस एटकिंसन को भी मौका मिल सकता है।
एशेज सीरीज के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जैक वेदराल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कारी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डोगेट, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, ब्राइडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, शोएब बशीर।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जैक वेदराल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कारी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डोगेट, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, ब्राइडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, शोएब बशीर।