सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WPL 2026 Player Auction: Full List Announced, Deepti Sharma and Meg Lanning Feature in Marquee Set

WPL 2026: नीलामी में उतरेंगे 277 खिलाड़ी, 73 स्लॉट खाली; दीप्ति-हीली-वोल्वार्ट समेत आठ क्रिकेटर मार्की सेट में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 21 Nov 2025 02:30 PM IST
सार

WPL 2026 की नीलामी महिलाओं के क्रिकेट के विकास और ग्लोबल पहचान का प्रतीक बन चुकी है। 277 खिलाड़ियों में से अधिकतम 73 ही चुनी जाएंगी। इससे यह नीलामी बेहद रोमांचक और रणनीतिक होने वाली है। क्या नए चेहरे चमकेंगे? क्या अनुभवी खिलाड़ी महंगी बोली आकर्षित करेंगी? और कौन सी टीम सबसे मजबूत निकलकर आएगी? इसके जवाब के लिए सभी की निगाहें 27 नवंबर पर होंगी।

विज्ञापन
WPL 2026 Player Auction: Full List Announced, Deepti Sharma and Meg Lanning Feature in Marquee Set
महिला प्रीमियर लीग - फोटो : WPL
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है। इस बार रिकॉर्ड 277 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगी, जबकि उपलब्ध स्लॉट सिर्फ 73 हैं। नीलामी 27 नवंबर को नई दिल्ली में होगी और दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगी। पिछले सीजन की तुलना में नीलामी में उतरने वाले खिलाड़ियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है, जिससे साफ झलकता है कि महिला प्रीमियर लीग तेजी से लोकप्रिय हो रही है और दुनियाभर की महिला क्रिकेटरों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।
Trending Videos

भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का संतुलन
नीलामी सूची में इस बार 194 भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनमें 52 कैप्ड खिलाड़ी और 142 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। कैप्ड मतलब वो खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं और अनकैप्ड जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। इनकी भिड़ंत टीमों के लिए उपलब्ध 50 भारतीय स्लॉट्स के लिए होगी। वहीं विदेशी खिलाड़ियों के सेक्शन में भी बेहतरीन क्रिकेटर्स शामिल हैं। कुल 83 विदेशी खिलाड़ी सूची में हैं, जिनमें 66 कैप्ड खिलाड़ी और 17 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। इनके लिए 23 स्लॉट्स उपलब्ध हैं।

बेस प्राइस ब्रैकेट: किस पर लगेगी बड़ी बोली?
बेस प्राइस भी इस बार काफी चर्चा में है। इस बार 30 लाख रुपये, 40 लाख रुपये और 50 लाख रुपये की बेस प्राइस रखी गई है। 30 लाख की बेस प्राइस में रजिस्टर कराने वाली 88 खिलाड़ी हैं। वहीं, 40 लाख की बेस प्राइस में 11 खिलाड़ी और 50 लाख की बेस प्राइस में 19 खिलाड़ी हैं। यानी 30 लाख वाला वर्ग इस बार सबसे बड़ा समूह है, जिससे साफ है कि इस ब्रैकेट में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

मारकी सेट: दुनिया के टॉप खिलाड़ियों की भिड़ंत
नीलामी की शुरुआत होगी मारकी सेट से, एक ऐसा पूल जिसमें दुनिया की शीर्ष महिला क्रिकेटर शामिल हैं। इससे नीलामी की शुरुआत धमाकेदार होने की उम्मीद है। मार्की सेट में दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, अमेलिया कर, सोफी एक्लेस्टोन, एलिसा हीली, मेग लैनिंग और एल वोल्वार्ट जैसी आठ दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से मेग लैनिंग, एक्लेस्टोन, हीली और वोल्वार्ट जैसी खिलाड़ी पहले ही महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं, जबकि दीप्ति शर्मा और रेणुका भारतीय टीम की स्टार हैं।

टीमों की रणनीति: कोर बरकरार, नए टैलेंट की तलाश
ज्यादातर टीमों ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया है। इसलिए यह नीलामी उन खिलाड़ियों को चुनने का मौका होगी जो टीम में खाली जगह भर सकें। साथ ही टीमें डेथ ओवर बॉलिंग में बैलेंस बनाने पर भी ध्यान देंगी। मैच फिनिशर या पावर हिटर खिलाड़ियों पर भी नजरें होंगी। नीचे की रैंक वाली टीमें इस नीलामी को बदलाव का सबसे बड़ा मौका मान रही होंगी, ताकि वे आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed