सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   AUS vs ENG, Ashes: Mitchell Starc Destructive Spell Creates Ashes History: Records Shattered in Perth

AUS vs ENG, Ashes: पर्थ में स्टार्क का कहर, 7 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड, 35 साल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 21 Nov 2025 12:56 PM IST
सार

स्टार्क 21वीं सदी में घरेलू एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक पारी में सात विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं, वह 35 साल में एशेज टेस्ट के पहले दिन सात विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।

विज्ञापन
AUS vs ENG, Ashes: Mitchell Starc Destructive Spell Creates Ashes History: Records Shattered in Perth
मिचेल स्टार्क - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पर्थ में जारी एशेज के पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहर देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 33 ओवर के अंदर 172 रन पर सिमट गई। स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 58 रन देकर सात विकेट झटके। उन्होंने जैक क्राउली (0), बेन डकेट (21), जो रूट (0), कप्तान बेन स्टोक्स (6), जेमी स्मिथ (33), गस एटकिंसन (1) और मार्क वुड (0) के विकेट लिए। यह उनकी टेस्ट करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी है। यह पर्थ स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत गेंदबाजी रिकॉर्ड भी है।
Trending Videos


स्टार्क 21वीं सदी में घरेलू एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक पारी में सात विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं, वह 35 साल में एशेज टेस्ट के पहले दिन सात विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। उनसे पहले 1990 में वाका में क्रेग मैकडरमॉट ने ऐसा किया था। स्टार्क के हर स्पेल में स्विंग और पेस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिला। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को शॉर्ट और फुल लेंथ, दोनों तरह की गेंदों पर परेशान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

AUS vs ENG, Ashes: Mitchell Starc Destructive Spell Creates Ashes History: Records Shattered in Perth
स्टार्क - फोटो : ANI
इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी की मुश्किलें जारी
इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले कई दौरे पर पहले टेस्ट में ओपनिंग में संघर्ष करता आया है। इस मैच में क्राउली और डकेट की जोड़ी नहीं चली। शून्य के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा और क्राउली पारी के पहले ओवर में खाता खोले बिना आउट हुए। यह रिकॉर्ड दिखाता है कि इंग्लैंड के ओपनर्स को शुरुआत में एडजस्ट करने में समय लगता है और वे ऑस्ट्रेलियाई बाउंस और पेस को नहीं समझ पाते हैं। 2010/11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट की पहली पारी इंग्लैंड की ओपनिंग साझेदारी इस प्रकार रही है-
 
सीरीज और स्थान ओपनिंग
साझेदारी
2010/11, ब्रिस्बेन 0
2013/14, ब्रिस्बेन 28
2017/18, ब्रिस्बेन 2
2021/22, ब्रिस्बेन 0
2025/26, पर्थ 0

AUS vs ENG, Ashes: Mitchell Starc Destructive Spell Creates Ashes History: Records Shattered in Perth
मिचेल स्टार्क - फोटो : ANI
स्टार्क पहले ओवर में विकेट लेने में दुनिया में नंबर एक
स्टार्क ने फिर साबित किया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक नई गेंद गेंदबाजों में गिना जाता है। अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से वह टेस्ट में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टार्क के नाम 24 विकेट हैं, जबकि इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 19 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पहले ही ओवर में विकेट लेकर मैच का रुख बदल देना स्टार्क की पहचान बन चुका है।

स्टार्क के डेब्यू के बाद से पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट
गेंदबाज पहले ओवर में
कुल विकेट
मिचेल स्टार्क 24
जेम्स एंडरसन 19
केमार रोच 10

AUS vs ENG, Ashes: Mitchell Starc Destructive Spell Creates Ashes History: Records Shattered in Perth
मिचेल स्टार्क - फोटो : ANI
स्टोक्स बनाम स्टार्क: एकतरफा जंग
बेन स्टोक्स भले ही इंग्लैंड के सबसे बड़े मैच-विनर हों, लेकिन स्टार्क के सामने उनका रिकॉर्ड बेहद खराब है। स्टोक्स स्टार्क के खिलाफ टेस्ट में 22 पारियों में 10 बार आउट हो चुके हैं। इस दौरान इंग्लिश कप्तान ने 304 गेंदें खेली हैं और 190 रन बनाए हैं। स्टार्क के खिलाफ स्टोक्स का औसत 19 का है। इन 10 में से पांच बार स्टार्क ने स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया है। स्टार्क की इन-स्विंगर स्टोक्स की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है। पर्थ में पहले टेस्ट में भी स्टार्क ने स्टोक्स को इन स्विंगर पर क्लीन बोल्ड किया।

इतिहास में तीसरी सबसे छोटी पहली पारी
इंग्लैंड की टीम सिर्फ 197 गेंदों में ऑल आउट हो गई, जो ऑस्ट्रेलिया में एशेज इतिहास की तीसरी सबसे छोटी पहली पारी है। इससे पहले 1887 में इंग्लैंड की टीम 143 गेंदों पर सिमट गई थी। वहीं, 1902 में ऑस्ट्रेलियाई पारी 193 गेंदों पर समाप्त हुई थी।

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एशेज टेस्ट
की सबसे छोटी पहली पारी
(गेंदों के हिसाब से)
साल कुल गेंदें
1887 (सिडनी) 143
1902 (मेलबर्न) 193
2025 (पर्थ) 197

AUS vs ENG, Ashes: Mitchell Starc Destructive Spell Creates Ashes History: Records Shattered in Perth
मिचेल स्टार्क - फोटो : ANI
स्टार्क के टेस्ट करियर के सबसे घातक स्पेल
स्टार्क ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार साबित किया है कि वह दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। उनके करियर में कई यादगार स्पेल रहे हैं, लेकिन तीन प्रदर्शन सबसे खास हैं। 58 रन देकर सात विकेट टेस्ट में उनकी सबसे घातक गेंदबाजी है। 

स्टार्क के तीन सबसे घातक स्पेल

बॉलिंग फिगर खिलाफ स्थान साल
58 रन देकर 7 विकेट इंग्लैंड पर्थ 2025
9 रन देकर 6 विकेट वेस्टइंडीज किंग्स्टन 2025
48 रन देकर 6 विकेट भारत एडिलेड 2024

AUS vs ENG, Ashes: Mitchell Starc Destructive Spell Creates Ashes History: Records Shattered in Perth
मिचेल स्टार्क - फोटो : ANI
इंग्लैंड की पहली पारी
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में नाथन लियोन के रूप में एक स्पिनर रखा है। वहीं, इंग्लैंड ने कोई स्पिनर नहीं रखा है और टीम चार तेज गेंदबाज के साथ उतरी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 33 ओवर के अंदर 172 रन पर सिमट गई। मिचेल स्टार्क के अलावा डेब्यूटेंट डॉगेट को दो विकेट मिले। कैमरून ग्रीन ने एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed