सब्सक्राइब करें

IND vs SA Test Playing 11: गिल की अनुपस्थिति में पंत पर रहेगी नेतृत्व की जिम्मेदारी, नीतीश को मिलेगा मौका?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 21 Nov 2025 01:33 PM IST
सार

IND vs SA Playing 11: गिल की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। पंत के लिए नेतृत्व करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाना आसान नहीं रहेगा।

विज्ञापन
IND vs SA Dream11 Prediction India vs South Africa 2nd Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - फोटो : PTI
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम शनिवार से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे थे और अब उन्हें इस पहेली का जवाब ढूंढना होगा। भारत को मैच से पहले झटका भी लगा है क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल को चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर किया गया है। 
Trending Videos
IND vs SA Dream11 Prediction India vs South Africa 2nd Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List
ऋषभ पंत - फोटो : PTI
गिल की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। पंत के लिए नेतृत्व करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाना आसान नहीं रहेगा। मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए तो और भी कठिन परीक्षा आने वाली है, जिनके अक्सर उलझाने वाले फैसलों ने ड्रेसिंग रूम और थिंक टैंक को स्पष्टता के लिए जूझने पर मजबूर कर दिया है। इन सब चीजों के बीच भारतीय टीम हर हाल में इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज गंवाने से बचना चाहेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs SA Dream11 Prediction India vs South Africa 2nd Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List
साई सुदर्शन - फोटो : BCCI
गिल की जगह किसे मिलेगा स्थान?
अब जबकि यह तय हो गया है कि गिल इस टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे, तो यह सवाल उठना लाजिमी है कि प्लेइंग-11 में उनकी जगह कौन लेगा? यह शुरू से ही स्पष्ट था कि गर्दन में अकड़न के कारण गिल दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की दौड़ में नहीं थे, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिर तक संशय बनाए रखा। गिल की जगह लेने के लिए साई सुदर्शन सबसे संभावित उम्मीदवार लग रहे हैं। हालांकि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे या पिछले मैच की तरह ही वाशिंगटन सुंदर को इस नंबर पर उतारा जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
IND vs SA Dream11 Prediction India vs South Africa 2nd Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List
राहुल और यशस्वी - फोटो : PTI
यशस्वी-राहुल को दिलाई होगी अच्छी शुरुआत
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा रहेगा। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ये जोड़ी अच्छी साझेदारी नहीं निभा सकी थी। यशस्वी को विशेष रूप से अपने शॉट चयन पर अधिक फोकस करना होगा क्योंकि वह पिछले मैच में खराब शॉट खेलकर विकेट गंवा बैठे थे। वहीं, अगर तीसरे नंबर पर सुदर्शन उतरते हैं तो उन्हें भी संभलकर खेलना होगा। 
विज्ञापन
IND vs SA Dream11 Prediction India vs South Africa 2nd Test Playing 11 Captain Vice Captain Players List
गौतम गंभीर - फोटो : PTI
क्या फिर तीन स्पिनरों के साथ उतरेगा भारत
भारतीय स्पिनरों ने कोलकाता टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान किया था। भारत के लिए हालांकि, ईडन गार्डेंस में रैंक टर्नर पिच की रणनीति उलटी पड़ गई थी। ऐसे में गुवाहाटी के बारसापाड़ा स्टेडियम की पिच कैसी होती है यह देखने लायक होगी। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पिच की काफी आलोचना हुई थी, ऐसे में टीम प्रबंधन अब इस पर ध्यान रखना चाहेगा। भारत ने कोलकाता में तीन स्पिनरों को उतारा था, लेकिन नीतीश रेड्डी गुवाहाटी में अक्षर पटेल या कुलदीप यादव की जगह एकादश में शामिल हो सकते हैं जिससे तीसरा तेज गेंदबाज होने से भारत को किसी भी नमी का फायदा उठाने में मदद मिल सकती है। अगर उनकी गेंदबाजी की जरूरत न हो तब भी दाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण वह इस तरह के विकेट पर प्रभावी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा भारत कोई अन्य बदलाव करेगा इसकी संभावना नजर नहीं आती है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की निगाह सीरीज में क्लीन स्वीप करके इतिहास रचने पर होगी। उसके खिलाड़ी इसके लिए किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे। इस बात की संभावना कम है कि दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करेगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed